केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों BSNL और MTNL की 600 से अधिक जमीन और इमारतों को बेचने के लिए लिस्ट जारी किया है। ये संपत्तियां देशभर में फैली हुई हैं। तमाम संपत्तियां दिल्ली और मुंबई जैसी लोकेशन में हैं। सरकारी विभागों और अन्य पीएसयू को एकमुश्त बिक्री के जरिये संपत्तियों की पेशकश की जाएगी। वहीं, उन्हें निजी संस्थाओं के लिए नीलामी के लिए रखा जाएगा।
देशभर में बीएसएनएल की संपत्तियां
बीएसएनएल के पास देशभर में संपत्तियों का विशाल आधार है। जबकि एमटीएनएल की संपत्तियां दिल्ली और मुंबई में हैं। लिस्ट की गई संपत्तियों में एमटीएनएल की सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग, सीआर मार्ग, फोर्ट, मुंबई और दिल्ली के कनॉट प्लेस में फायर ब्रिगेड ऑफिस के पास कार्यालय भवन शामिल हैं। मुंबई के सांताक्रूज (W) में बीएसएनएल की इमारत और चेन्नई के अन्ना सलाई में डिन्रोस टेलीफोन एक्सचेंज भवन भी बिक्री के लिए चुनी गई संपत्तियों में हैं।
ये भी पढ़ें...
Taj Hotel : स्ट्रीट डॉग्स के एंट्री की अनुमति, कुत्ते का क्या है रतन टाटा से कनेक्शन!
दूरसंचार विभाग के सचिव नीरज मित्तल ने 21 मई को एक पत्र में सभी केंद्र सरकार के विभागों और राज्यों के मुख्य सचिवों को इस बारे में लिखा है। इसके जरिये सभी सरकारी संगठनों को पीएसयू से रत्यक्ष बिक्री योजना का लाभ उठाने का अनुरोध किया गया है।
दोनों सरकारी कंपनियों में जान फूंकना है मकसद
इस फैसले को 2019 में केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से बीएसएनएल और एमटीएनएल की पुनरुद्धार योजना के हिस्से के रूप में मंजूरी मिली थी। विभाग ने केंद्रीय, राज्य सरकार, पीएसयू और स्वायत्त निकायों के लिए बिक्री प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए संपर्क प्रतिनिधियों का विवरण भी प्रदान किया है। इसके पहले भी विभाग ने प्लॉट की बिक्री के लिए नोटिस जारी किए थे। Narendra Modi government | मोदी सरकार | PM Modi
thesootr links