हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी। राज्य में ऐसा करने वाली वह पहली पार्टी होगी। प्रदेश की कुल 90 सीटों में से पार्टी ने 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार बीजेपी को 8 सीटों पर फायदा हुआ है। उधर, कांग्रेस ने 37 सीटें जीती हैं। इसे भी इस चुनाव में 6 सीटों का फायदा हुआ है। मुख्यमंत्री नायब सैनी (Chief Minister Naib Saini ) लाडवा और कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा (Chief Minister Bhupendra Hooda ) गढ़ी-सांपला सीट से जीत गए हैं। वहीं तीन सीटें आईएनडी को मिली है, जबकि 2 सीटें INLD को मिली है।
कांग्रेस का हार मानने से इनकार
हरियाणा में एक्जिट पोल के उम्मीदों के उलट नतीजे आने का बाद कांग्रेस ने इसे मानने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस ने यह सब हेरफेर करके किया गया है। कांग्रेस ने कहा कि राज्य में उनसे जीत छीन ली गई है। कांग्रेस ने ईवीएम ( EVM ) पर सवाल उठाते हुए मतगणना की प्रक्रिया में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा है कि वह इसके खिलाफ चुनाव आयोग (election Commission ) में शिकायत करेगी।
जयराम रमेश ने की प्रेसवार्ता
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, हरियाणा में नतीजे पूरी तरह से अप्रत्याशित,आश्चर्यजनक और हमारी उम्मीद के विपरीत हैं। यह वास्तविकता के भी उलट हैं। हरियाणा लोगों बदलाव के खिलाफ हैं। इन परिस्थितियों में, हमारे लिए घोषित किए गए परिणामों को स्वीकार करना संभव नहीं है।
#WATCH | Delhi: On the Congress party's performance in Haryana, party MP Jairam Ramesh says, "...Whatever analysis we have to do about Haryana, we will definitely do it. But first of all, we have to send the complaints that are coming from different districts to the Election… pic.twitter.com/kh1AsZ2YYX
— ANI (@ANI) October 8, 2024
कांग्रेस प्रत्याशी की सबसे बड़ी जीत
वहीं नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस ने सबसे बड़ी जीच हासिल की है। कांग्रेस के मामन खान ने इस सीट पर 98 हजार 441 वोटों से रिकार्ड जीत हासिल की हैं। मामन को कोई भी अन्य प्रत्याशी टक्कर देते हुए दिखाई नहीं दिया। मामन खान ने इस चुनाव में 1 लाख 30 हजार 497 वोट हासिल की। वो इस बार हरियाणा चुनाव की सबसे बड़ी जीत है।
हुड्डा का सीएम बनने का सपना चकनाचूर
हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार की भविष्यवाणी की गई थी। नतीजों में बीजेपी ने राज्य में इतिहास रचते जीत की हैट्रिक लगा दी। मध्य प्रदेश और फिर छत्तीसगढ़ के बाद अब हरियाणा में कांग्रेस के हाथ जीत फिसल गई है। एग्जिट पोल के नतीजों के बाद निश्चित तौर भूपिंदर सिंह हुड्डा ने तीसरी बार सीएम बनने का सपना संजो लिया था लेकिन बीजेपी ने हुड्डा के सपने को चकनाचूर कर दिया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक