आज से एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें कौन सा सिलेंडर 198 रुपए हुए कम

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
आज से एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें कौन सा सिलेंडर 198 रुपए हुए कम

Delhi. 1 जुलाई से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। एलपीजी सिलेंडर आज से 198 रुपये सस्ता हो गया है, लेकिन दामों में कटौती केवल कॉमर्शियल सिलेंडर पर की गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। शुक्रवार सुबह से ही नए रेट जारी हो गए हैं। चार महानगरों में एलपीजी के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो इंडेन कंपनी का सिलेंडर दिल्ली में 198 रुपये सस्ता हो गया है, कोलकाता में 182 रुपये रेट में कमी हुई है। मुंबई में 190.50 रुपये, जबकि चेन्नई में इसमें 187 रुपये की कमी की गई है।









घरेलू सिलेंडर में रेट में कोई रियायत नहीं





पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है और नया रेट जारी किया है। जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है, उन्हें पहले के रेट में ही एलपीजी सिलेंडर का दाम चुकाना होगा। बता दें कि  14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर न सस्ता हुआ है और न ही महंगा। यह आज भी 19 मई वाले रेट से ही मिल रहा है।









जानें आपके शहर में कामर्शियल सिलेंडर के रेट





लखनऊ 2130.50 रुपए, आगरा 2070.50 रुपए, लद्दाख 2606.50 रुपए, अंडमान निकोबार 2442 रुपए, विशाखापट्टनम 2087.50 रुपए, डिब्रूगढ़ 2083.50 रुपए, पटना 2272 रुपए, चंडीगढ़ 2040 रुपए, दिल्ली 198 रुपए, कोलकाता 182 रुपए, मुंबई 190.50 रुपए, चेन्नई 187 रुपए, अहमदाबाद 2042.50 रुपए, शिमला 2130 रुपए, रांची 2194.50 रुपए, बेंगलुरू 2108.50 रुपए, भोपाल 2030 रुपए, इंदौर 2119.50 रुपए, जयपुर 2046.50 रुपए, उदयपुर 2114.50 रुपए और देहरादून 2067 रुपए।



इंडियन ऑयल एलपीजी के रेट गैस सिलेंडर के रेट mumbai lpg rate delhi lpg rate Indian Oil LPG prices lpg new rate 1 july 2022 lpg rate lpg price reduce Domestic LPG rate commercial LPG prices