LPG Price Cut : सरकार ने लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज और चुनावी नतीजों से पहले आम लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटा दिये हैं। कंपनियों ने LPG सिलेंडर का रेट 72 रुपये तक कम कर दिया। जबकि, 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक ये बदले हुए रेट आज 1 जून 2024 से लागू कर दिए गए हैं। आइए जानते हैं सिलेंडर के नए रेट...
इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 69.50 रुपए, कोलकाता में 72 रुपए, मुंबई में 69.50 रुपए और चेन्नई में 70.50 रुपए तक सस्ता हो गया है।
दिल्ली में दाम अब 69.50 रुपए घटकर 1676, कोलकाता में सिलेंडर 1787, मुंबई में सिलेंडर 1629 और चेन्नई में सिलेंडर 1840.50 रुपए में मिलेगा।
/sootr/media/post_attachments/37d2dff0e79ff91c12ea5aa86358203e1e79433b3c893d2c39142f7a79833975.png)
ये खबर पढ़िए... इजरायली कंपनी ने की लोकसभा चुनाव प्रभावित करने की कोशिश !
घरेलू सिलेंडर के नहीं बदले दाम
14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह 803, कोलकाता में 829, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 में मिल रहा है। आम ग्राहकों के लिए दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये बनी हुई है जबकि उज्ज्वला के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 603 रुपए है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर बड़ी राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में (Domestic LPG Cylinder) 100 रुपए तक की कटौती का तोहफा दिया था।
ये खबर पढ़िए... महिलाएं अब फ्लाइट्स में भी चला सकेंगी अपनी मर्जी, Indigo का नया ऐलान
MP- CG में भी हुए बदलाव
भोपाल में 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,681.50 रुपए था इसमें एक जून 2024 से 70 रुपए की कटौती की गई है। जिसके बाद अब इसका दाम 1,611.5 रुपए हो गया है। वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में घरेलु गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर में 19 रुपए और बिलासपुर में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर में 69 रुपए की कटौती की गई है।
/sootr/media/post_attachments/0288afc9-2ea.png)
/sootr/media/post_attachments/5bc2a6f2-e3b.png)
/sootr/media/post_attachments/b692396e-355.png)
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
एलपीजी गैस सिलेंडर | कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर | सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर | LPG Gas Cylinder Price Today