आज से गैस के दाम में बड़ी कटौती, 135 रुपए सस्ता हुआ सिलेंडर, देखें रेट लिस्ट

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
आज से गैस के दाम में बड़ी कटौती, 135 रुपए सस्ता हुआ सिलेंडर, देखें रेट लिस्ट

New Delhi. आज 1 जून से एलपीजी गैस सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। इस बार लोगों को गैस के दामों से थोड़ी राहत जरूर मिली है। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भारी कटौती हुई है। ये सिलेंडर 135 रुपए सस्ता हो गया है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में 135 रुपए की अच्छी खासी कटौती कर दी है, जिसके बाद इंडेन सिलेंडर 135 रुपए सस्ता होकर दिल्ली में 2219 रुपए प्रति सिलेंडर के रेट पर मिलेगा। हालांकि घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई कमी नहीं है।









घरेलू उपभोक्ताओं को राहत नहीं





घरेलू उपभोक्ताओं यानी 14.2 KG वाला सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को जून महीने में कोई राहत नहीं मिली है। इसके रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ये पहले के ही रेट पर ही बरकरार है।









कमर्शियल सिलेंडर के दाम





दिल्ली: 2219 रुपए 



मुंबई: 2171.50 रुपए



कोलकाता: 2322 रुपए



चेन्नई; 2373 रुपए









अप्रैल-मई में लगातार बढ़े दाम





कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में अप्रैल और मई में कई बार बढ़ोतरी हुई थी। मार्च में 19 किलोग्राम वाला जो सिलेंडर दिल्‍ली में 2012 रुपए का था वो 1 अप्रैल को 2253 रुपए पर आ गया। ठीक एक महीने पहले 1 मई को भी इसकी कीमतों में 102 रुपए का इजाफा हुआ। इसके बाद 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर 2354 रुपए पर आ गया।









रसोई गैस के दाम कई बार बढ़े-घटे





मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम दो बार बढ़े जिसके तहत 7 मई को घरेलू एलपीजी 50 रुपए महंगी हुई थी, जबकि 19 मई को भी 3.50 रुपए का इजाफा किया गया था। जिसके बाद घरेलू एलपीजी 1000 रुपए से पार हो गई। 7 मई को कमर्शियल गैस सिलेंडर 10 रुपए सस्‍ता किया गया था, वहीं 19 मई को इसके रेट में 8 रुपए का इजाफा किया गया था।



LPG cylinder LPG Price today LPG Cylinder Price Hike LPG Cylinder Price Hike latest News LPG Price latest News LPG Price in India LPG Cylinder Price live updates एलपीजी की कीमत आज एलपीजी कीमत लेटेस्ट न्यूज़ गैस रेट 2022