/sootr/media/media_files/2025/01/01/DOi4RYE2Ow5fANcDDAi7.jpg)
उत्तर प्रदेश के लखनऊ के एक होटल में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। यहां एक परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में पता चला कि वारदात को पिता और बेटे ने मिलकर अंजाम दिया। इसके बाद बेटा होटल के कमरे में शवों के पास बैठा रहा। पुलिस पूछताछ में बेटे ने हत्या में अपनी और पिता की भूमिका कबूली।
DCP ने की मामले की पुष्टि
DCP रवीना त्यागी ने बताया कि पिता बदरूद्दीन और बेटा अरशद (24) घटना के मुख्य आरोपी हैं। अरशद ने बताया कि 31 दिसंबर की रात उसने अपनी मां आसमां और चार बहनों- आलिया (9), अक्सा (16), अल्शिया (19), और रहमीन (18) की हत्या की। पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया है और फरार पिता की तलाश जारी है।
आगरा से लखनऊ आया था परिवार
पुलिस के मुताबिक, परिवार 30 दिसंबर को आगरा से लखनऊ आया था। उन्होंने चारबाग के नाका इलाके में स्थित होटल शरनजीत के कमरे नंबर 109 में ठहराव लिया था। हत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया गया है, लेकिन स्पष्ट वजह जानने के लिए जांच जारी है।
कमरे में मिले शव, गले और कलाई पर चोट के निशान
हत्या के बाद बेटे अरशद ने खुद होटल स्टाफ को जानकारी दी। जब पुलिस पहुंची तो अरशद कमरे में शवों के पास बैठा मिला। मृतकों के गले और कलाई पर चोट के निशान थे। पुलिस को शक है कि हत्या गला घोंटने और कलाई काटने से की गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।
फॉरेंसिक जांच और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
फॉरेंसिक टीम ने कमरे को सील कर दिया है और बेडशीट व अन्य सबूत जांच के लिए भेजे गए हैं। होटल के अन्य कमरों में ठहरे मेहमानों की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि परिवार की गतिविधियों का पता लगाया जा सके।
परिवार की आखिरी गतिविधियां
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा के अनुसार, घटना से पहले रात 12-1 बजे तक परिवार के सदस्य जाग रहे थे। परिवार को आखिरी बार शाम 8 बजे नीचे आते हुए देखा गया था।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक