महाराष्ट्र: अमरावती में नाव पलटी, एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत की खबर

author-image
एडिट
New Update
महाराष्ट्र: अमरावती में नाव पलटी, एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत की खबर

मुंबई. महाराष्ट्र के अमरावती में 14 सितंबर को बड़ा हादसा हो गया। वर्धा नदी में नाव डूबने से एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत की खबर आ रही है। मौके से तीन शवों को बरामद कर लिया गया है, 8 लोग अभी भी लापता हैं। मरने वालों में एक बच्ची भी शामिल है। प्रशासन गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है।

अनुष्ठान के लिए आया था परिवार

घटना मंगलवार सुबह की है। जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग एक अनुष्ठान के लिए गाडेगांव आए थे। घटना का पता चलने के बाद पुलिस और स्थानीय विधायक भी वहां पहुंचे।

पिछले हफ्ते असम में हुआ था हादसा

पिछले हफ्ते असम के जोरहाट में दो नावें आपस में टकरा गई थीं। इससे एक नाव पलट गई और उस पर मौजूद 80 से ज्यादा लोग डूब गए थे। ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया था या फिर वे खुद किसी तरह तैरकर किनारे तक आ गए थे। हादसे में एक महिला की मौत हुई थी। कुछ लोग लापता हो गए थे। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें लोग चीखते-चिल्लाते और खुद को बचाने की कोशिश करते दिखे थे।

द सूत्र the sootr महाराष्ट्र के अमरावती में नाव डूबने सें हुई 11 की मौत