महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव का रिजल्ट आज सबके सामने होगा। सभी विधानसभा सीटों के लिए मतगणना के लिए तैयारियां हो चुकी है। बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन ने अपनी- अपनी जीत और बहुमत से सरकार बनाने के दावे किए हैं। एक्जिट पोल की माने तो महाराष्ट्र में एनडीए के महायुति गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है। लेकिन आज सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। यह भी साफ हो जाएगा महाराष्ट्र में किसके हाथ में सत्ता होगी। इसके साथ ही नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आएगा।
पहले डाक मतपत्रों की होगी गणना
महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस चोकलिंगम के मुताबिक वोटों की गिनती ठीक 8 बजे शुरू हो जाएगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। इसके बाद साढ़े 8 बजे से ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी। मतगणना के लिए राज्य भर में 6,500 टेबल तैयार किए गए हैं। 4 हजार के आसपास ईवीएम टेबल और डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 2500 टेबल लगाए गए हैं।
ट्रिपल लेयर सुरक्षा व्यवस्था
मतदान केंद्रों पर ट्रिपल लेयर सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। बगैर अनुमति के किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशी के काउंटिंग एजेंट जा सकेंगे। सीसीटीवी से चुनाव की पूरी प्रक्रिया निगरानी की जाएगी। बता दें कि इस साल 4 हजार 136 प्रत्याशी चुनाव लड़ा हैं। इसके बार चुनावों में 66.05 प्रतिशत वोटिंग प्रतिशत रहा है। राज्य में 6 करोड़ 40 लाख 88 हजार 195 मतदाता ने वोट किया हैं।
मतगणना की तैयारियां पूरी
राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 288 विधानसभा सीटों के लिए 288 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही नांदेड़ लोकसभा सीट के लिए मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है। नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए दो मतगणना निरीक्षक नियुक्त किए गए हैं। सील स्ट्रांग रूम को पर्यवेक्षकों और उपस्थित उम्मीदवारों या फिर उनके प्रतिनिधियों के सामने खोला जाएगा। इसके बाद ईवीएम को केंद्र पर ले जाया जाएगा। मतगणना का अपडेट चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किया जाएगा।
किस 'M' की होगी जीत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच मुख्य रूप से मुकाबला है। ज्यादातर एक्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी की महायुति सत्ता में वापसी की संभावना जताई है तो कुछ महाविकास अघाड़ी की सरकार बना रहे हैं। एमवीए में कांग्रेस, एनसीपी (शरद चंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं। महायुति में बीजेपी के साथ ही शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल हैं।
क्या कहता है फलोदी सट्टा बाजार
अब तमाम एग्जिट पोल के बाद अब सट्टा बाजार के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। मुंबई और फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़े राज्य की चुनावी माहौल को और दिलचस्प बना दिया है। मुंबई सट्टा बाजार के अनुसार, राज्य में महायुति गठबंधन की एक बार फिर सत्ता में वापसी हो सकती है।
मुंबई सट्टा बाजार के अनुसार, बीजेपी 90 से 95 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है। शिंदे की शिवसेना को 35 से 40 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, एनसीपी (अजित पवार) को 10 से ज्यादा सीटें मिल सकती है। फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार महायुति को बहुमत (144) से ज्यादा 144 से 152 सीटें मिल सकती हैं।
निर्दलीय किंगमेकर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में इस बार भी निर्दलियों का पलड़ा भारी रहने की संभावना है। अगर निर्दलीयों के खाते में ज्यादा सीटें आती हैं तो इन लोगों ने पहली पसंद बीजेपी रहेगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक