महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। महाराष्ट्र में महायुति यानी एनडीए गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की है। बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार की पार्टी ने मिलकर 232 सीटें जीती हैं। जबकि महाविकास अघाड़ी सिर्फ 49 सीटों पर सिमट गई। वहीं, बीजेपी अपने दम पर 132 सीटें जीतने में कामयाब रही। शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने 57, एनसीपी ने 41, कांग्रेस ने 16, शिवसेना (यूटीएस) ने 20 और एनसीपी (शरद पवार) ने 10 सीटें जीतीं।
पहले डाक मतपत्रों की हुई गणना
महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस चोकलिंगम ने मतगणना से पहले बताया था कि, वोटों की गिनती ठीक 8 बजे शुरू हो जाएगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। इसके बाद साढ़े 8 बजे से ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी। मतगणना के लिए राज्य भर में 6 हजार 500 टेबल तैयार किए गए हैं। करीब 4 हजार तक ईवीएम टेबल और डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 2 हजार 500 टेबल लगाए गए हैं।
दोनों गठबंधनों का अपना-अपना दावा
बता दें कि इस बार का चुनाव कई मायनों में खास रहा। यहां मुख्य मुकाबला दो गठबंधनों के बीच रहा। महायुति और महा विकास अघाड़ी। महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है। महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी शामिल है। इन 6 पार्टियों के बीच ही मुकाबला रहा। मतगणना से पहले दोनों गठबंधनों के नेताओं का कहना था कि उनकी सरकार बनेगी, लेकिन एमवीए को पछाड़ एनडीए एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है।
कौन कितनी सीटों पर लड़ा है चुनाव?
गौरतलब है कि महायुति गठबंधन में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा। बीजेपी ने 149 उम्मीदवार उतारे जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 और अजित पवार की एनसीपी ने 59 उम्मीदवारों को टिकट दिया था। महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। कांग्रेस ने 101 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। जबकि शिवसेना-यूबीटी ने 95 सीटों पर उम्मीदवार और शरद पवार की एनसीपी ने 86 उम्मीदवार उतारे थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
-
Nov 24, 2024 09:45 ISTमहाराष्ट्र में NDA की बंपर जीत
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। महाराष्ट्र में महायुति यानी एनडीए गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की है। बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार की पार्टी ने मिलकर 232 सीटें जीती हैं। जबकि महाविकास अघाड़ी सिर्फ 49 सीटों पर सिमट गई। वहीं, बीजेपी अपने दम पर 132 सीटें जीतने में कामयाब रही। शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने 57, एनसीपी ने 41, कांग्रेस ने 16, शिवसेना (यूटीएस) ने 20 और एनसीपी (शरद पवार) ने 10 सीटें जीतीं।
-
Nov 23, 2024 15:08 IST22 सीटों पर आए नतीजे
चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में 22 सीटों पर जीत हार का फैसला हो गया है।
- BJP-9
- SHS-6
- NCP-6
- कांग्रेस- 1
-
Nov 23, 2024 15:03 ISTराज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनाव हारे
MNS प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। यहां से उद्धव गुटे के प्रत्याशी महेश साबंत चुनाव जीता है।
-
Nov 23, 2024 14:36 ISTशानदार जीत की ओर NDA
महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन को शानदार जीत मिलती दिख रही है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति (एनडीए) 227 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं इंडिया अलायंस (एमवीए) 53 सीटों पर और अन्य 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
-
Nov 23, 2024 14:23 ISTनिराश हैं लेकिन हताश नहीं- शिवसेना
महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा कि जो परिणाम आए हैं उसकी उम्मीद न आपको थी न हमको और न ही देश की जनता को थी। फिर भी जनादेश को नतमस्तक करते हैं। क्या कमी रह गई, कैसे हम जनता के नब्ज को नहीं पहचान पाए, कहां कम रह गए, क्योंकि आखिरी दिन हम नहीं समझ पाए कि हम हार रहे हैं। इस बार हमें लगा था महायुति को हटाकर महा विकास अघाड़ी आएगी। उन्होंने आगे कहा कि नतीजे कुछ और आए फिर भी निराश हैं हताश नहीं हैं। एक नई पारी की शुरुआत फिर करेंगे। फिर जनता का दिल जीतेंगे और एक दिन फिर आएगा कि हमें प्रचंड बहुमत के साथ आर्शीवाद मिलेगा और हम सरकार बनाएंगे।
-
Nov 23, 2024 13:40 IST5 सीटों पर नतीजे घोषित
महाराष्ट्र के 5 सीटों पर रिजल्ट आ चुके हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक,
- घाटकोपर पूर्व से भाजपा उम्मीदवार पराग शाह 34,999 वोटों से जीते।
- वडाला विधान सभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कालिदास नीलकंठ कोलंबकर जीत गए हैं।
- शिंदे शिव सेना के शांताराम तुकाराम भिवंडी ग्रामीण से जीत गए हैं।
- निफाड विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बंकर दिलीपराव शंकरराव ने जीत दर्ज की।
- श्रीवर्धन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अदिति सुनील तटकरे ने जीत दर्ज की।
-
Nov 23, 2024 13:28 ISTरामदास अठावले ने जताया आभार
महाराष्ट्र चुनाव नतीजों को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि महायुति के पक्ष में जनता ने भर-भर के वोट दिया है और हमें 200+ सीटें मिली हैं तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है मैं महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। जीत का कारण पीएम मोदी के विकास की भूमिका और महाराष्ट्र सरकार द्वारा पिछले ढाई साल में लिए गए निर्णय हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हमें 225-230 तक सीटें मिल सकती हैं।
-
Nov 23, 2024 12:59 ISTएक हैं तो सेफ हैं- देवेंद्र फडणवीस
काउंटिंग के बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक ट्वीट किया है। उसमें उन्होंने लिखा है कि एक है तो सेफ है! मोदी है तो मुमकिन हैं!
-
Nov 23, 2024 12:53 ISTबीजेपी 125 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
- बीजेपी- 125
- शिवसेना- 55
- एनसीपी- 39
- उद्धव गुट शिवसेना- 20
- कांग्रेस पार्टी- 19
- एनसीपी शरद चंद्र पवार- 12
- .अन्य-18
-
Nov 23, 2024 12:46 ISTशिंदे ने जनता का जताया आभार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुनावी नतीजों पर कहा कि आज मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक है मैंने कहा था कि महायुति को भारी बहुमत मिलेगा। मैं अपनी लाडली बहनों, किसानों और सभी वर्गों को मैं धन्यवाद करता हूं। महायुति ने जो काम किया है जनता ने उस पर वोट दिया है इसलिए महायुति को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है।
-
Nov 23, 2024 12:40 ISTबीजेपी का तंज- EVM ठीक से काम कर रही है कि नहीं?
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महाराष्ट्र में बहुत शानदार तरीके से महायुति की वापसी हो रही है और मैं कह सकता हूं कि इस विजय का मुख्य आधार सरकार द्वारा किए गए विकास के कार्य है और पीएम मोदी के प्रति जनता में विश्वनीयता ने मिलकर भाजपा गठबंधन के पक्ष में एक विश्वास को पैदा किया है। झारखंड में अभी तक के रुझान हमारे अनुरूप नहीं है इस पर हम अंतिम परिणाम आने के बाद प्रतिक्रिया देंगे। मान लीजिए अगर यही नतीजों में तब्दील हुए तो मैं विपक्ष से पूछना चाहूंगा कि EVM ठीक से काम कर रही है कि नहीं?
-
Nov 23, 2024 12:01 ISTदेवेंद्र फडणवीस 12 हजार वोटों से आगे
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, महायुति राज्य की 288 सीटों में से 215 सीटों पर आगे चल रही है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और नागपुर दक्षिण-पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस अपने निर्वाचन क्षेत्र में 12 हजार 329 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। महाराष्ट्र चुनाव 2024 की मतगणना जारी है।
-
Nov 23, 2024 11:16 ISTअजित पवार 15 हजार वोटों से आगे
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बारामती विधानसभा से NCP उम्मीदवार अजीत पवार 15 हजार 382 वोटों से आगे चल रहे हैं, जिसके मद्देनजर उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़े।
-
Nov 23, 2024 11:01 ISTएनडीए को जबरदस्त बढ़त
रुझानों के मुताबिक, महाराष्ट्र में एनडीए 222 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि ऑल इंडिया अलायंस 51 सीटों पर आगे चल रही है।
-
Nov 23, 2024 10:42 IST145 सीटों पर आगे महायुति
चुनाव आयोग के मुताबिक, महायुति ने राज्य में 145 सीटों का बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। (भाजपा 118, शिवसेना 56, NCP 37) महाविकास अघाड़ी 52 सीटों पर आगे चल रही है।
-
Nov 23, 2024 09:49 ISTबीजेपी ने बनाई जबरदस्त बढ़त
चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी 61 सीटों पर आगे चल रही है।
- बीजेपी- 61
- शिवसेना- 32
- एनसीपी- 25
- एनसीपी शरदचंद्र पवार- 17
- कांग्रेस पार्टी- 13
- उद्धव गुट शिवसेना- 13
- जन सुराज शक्ति- 3
- अन्य- 7
-
Nov 23, 2024 09:24 ISTचुनाव आयोग के आंकड़ों में भाजपा आगे
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 288 विधानसभा सीटों वाले राज्य महाराष्ट्र में भाजपा 10, शिवसेना शिंदे 9, एनसीपी 8, शरद पवार की एनसीपी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है।
-
Nov 23, 2024 09:04 ISTमहायुति, महाविकास अघाड़ी से रुझानों में आगे
मतगणना शुरू हुए एक घंटे से अधिक समय हो चुका है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, महाराष्ट्र में महायुति (बीजेपी, शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार गुट की एनसीपी) ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। गठबंधन 90 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं, महा विकास अघाड़ी (कांग्रेस, उद्धव गुट की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी) 50 सीटों पर आगे चल रही है। ये सिर्फ शुरुआती रुझान हैं।
-
Nov 23, 2024 08:21 ISTनेताओं ने मंदिर में मत्था टेकना शुरू किया
वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। इस बीच उद्धव गुट शिवसेना के नेता और उम्मीदवार महेश सावंत ने सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि सिद्धिविनायक हमारे आराध्य देवता है हम जो भी शुभ कार्य करने जाते हैं उससे पहले हम भगवान का आर्शीवाद लेते हैं तो आज मैं सिद्धिविनायक मंदिर आकर भगवान से कहा कि मेरे मन में जो था वह आपने मुझे दिया है। मुझे शुरू से कुछ चुनौती नहीं लगी क्योंकि मुझे पूरा विश्वास है जो यहां पर रहते हैं उन्हें पता है कि दिन-रात कौन जनता की सेवा कर रहा है। बता दें कि इससे पहले मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एन.सी. ने यहां आकर पूजा अर्चना की।
-
Nov 23, 2024 07:42 IST'जीत हमारी होगी'
मतगणना से पहले शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र चुनाव परिणाम को लेकर पर कहा कि सही मायने में पूरी तस्वीर आज 11 बजे स्पष्ट हो जाएगी, लेकिन ये बहुत स्पष्ट है कि महाराष्ट्र की जनता महाविकास अघाड़ी को विजयी बनाएगी और हमें सरकार बनाने का फिर मौका मिलेगा। पिछले 2.5 साल में महाराष्ट्र ने भ्रष्टाचार, लूट, महिलाओं पर अत्याचार, किसानों को त्रस्त, युवाओं को बेरोजगार होते हुए देखा है। जीत हमारी होगी।