महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। महायुति ने चुनाव जीत लिया है। कई सितारों के बाद बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान ने भी राजनीति में खुद को स्थापित करने की कोशिश की। एक्टर को वर्सोवा सीट से टिकट मिला है। विवादों से घिरे रहने वाले एजाज खान भले ही सोशल मीडिया पर पॉपुलर हों लेकिन राजनीति के मैदान में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आइए विस्तार से जानते हैं वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ने वाले एजाज खान को कुल कितने वोट मिले...
आजाद समाज पार्टी से मिला था टिकट
एजाज नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी 'आजाद समाज पार्टी' से चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन राजनीति में उनकी लोकप्रियता कुछ खास रंग नहीं दिखा पाई। इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन (56 लाख) से ज्यादा फॉलोअर्स वाले एजाज खान को काउंटिंग के बाद सिर्फ 155 वोट मिले। यह आंकड़ा नोटा से काफी पीछे है। आपको बता दें कि इस सीट पर 20 नवंबर को 51.2% वोटिंग हुई थी।
हार के बाद हुए ट्रोल
एजाज खान को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर इतने फॉलोअर्स होने के बावजूद उन्हें करारी हार मिलने पर ट्रोल किया जा रहा है। अब लोग एजाज को 'वर्सोवा' सीट से मिली हार के लिए ट्रोल कर रहे हैं। आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं और गठबंधन को 223 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं। हालांकि अब एक्टर ने ट्रोलिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और रिएक्शन भी दिया है।
EVM का खेल है भैया
एजाज खान ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके कहा कि उनकी हार का कारण EVM है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, जो लोग सालों से चुनाव लड़ रहे हैं और राजनीति में हैं, बड़ी पार्टी है, बड़ा नाम है, वो उम्मीदवार भी हार रहे हैं, या उन्हें बहुत कम वोट मिले हैं। मैं एक समाजसेवी हूं जो लोगों की आवाज बनने की कोशिश करता हूं। लेकिन मुझे उन लोगों पर तरस आता है, जिनके पास पार्टी का नाम था, उनका अपना ट्रैक रिकॉर्ड था, जिन्होंने 15 दिन में करोड़ों खर्च कर दिए। वो बहुत बुरी तरह हारे। ये सब EVM का खेल है भैया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक