Jalgaon train accident: महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार(22 जनवरी) को बड़ा रेल हादसा हो गया, यहां पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए डिब्बों से बाहर कूद गए और पैसेंजर्स ट्रेन से कूदकर ट्रैक पर खड़े हो गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक से आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया। हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हुई है। 40 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह दर्दनाक हादसा जलगांव से 20 किलोमीटर दूर पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच हुआ।
आग लगने की अफवाह के बाद ट्रेन से कूदे यात्री
जानकारी के अनुसार कि जलगांव के परधाड़े रेलवे स्टेशन के आगे चेन पुलिंग हुई थी। ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद मची अफरा-तफरी के बीच कई यात्री डिब्बों से बाहर निकल आए। बाहर आकर यात्री ट्रैक पर खड़े थे। इसी दौरान सामने से स्पीड से आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस इन यात्रियों को रौंदते हुए आगे निकल गई। इसके बाद टैक पर लाशें बिछ गई। इस हादसे में अब तक 12 यात्रियों की मौत हुई है। बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से उठा था धुआं
रिपोर्ट्स के मुताबिक गाड़ी संख्या 12533 पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी। इस दौरान ब्रेक लगाने पर पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से धुआं उठा। धुआं फैलते ही यात्री घबराए गए। धुआं देखने के बाद ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई। फिर ट्रेन में मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गए। घबराकर लोग कूदकर बोगी से बाहर आ गए। ये यात्री बाहर पटरी पर खड़े थे, बैठे थे। इसी दौरान यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही तेज रफ्तार गाड़ी नंबर 12629 कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ने यात्रियों को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि ट्रैक के किनारे यात्रियों की शव फैल गए। खून से लथपथ लोगों की लाशें पड़ी हुई थीं।
शार्प टर्न वाले स्थान हादसा
भुसावल रेल मंडल के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार कि जहां यह हादसा वहां शार्प टर्न था। इस वजह से दूसरे ट्रैक पर खड़े-बैठे यात्रियों को एक्सप्रेस के आने का अंदाजा नहीं हो पाया। यही वजह रही कि यात्री तेज गति से आ रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
रेल हादसे के बाद लखनऊ DRM ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। मृतकों, घायलों और पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को 8957409292 पर फोन कर जानकारी ली जा सकती है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी हैं।
सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पक एक्सप्रेस हादसे पर दुख जताया है। सीएम योगी ने घायलों के लिए पर्याप्त मेडिकल उपचार देने के आदेश दिए हैं, साथ ही यात्रियों की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
घटनास्थल पर पहुंची प्रशासन की टीम
नासिक डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेदम के अनुसार प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों का एंबुलेंस से अस्पताल भेजा रहा है। 8 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। एडिशनल एसपी, एसपी, कलेक्टर और सभी लोग घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। डीआरएम और रेल प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। रेलवे की अतिरिक्त बचाव वैन और रेलवे एंबुलेंस को मौके पर भेजा जा रहा है।