Maharashtra : महायुति में पड़ गई दरार! अजित पवार पर फिर शिवसेना शिंदे का हमला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महायुति सरकार के घटक दलों में मतभेद बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना को लेकर अजित पवार की एनसीपी और शिवसेना (शिंदे) के बीच बयानबाजी जारी है। अब शिंदे के एक मंत्री ने अजित पवार के विभाग पर गंभीर आरोप लगाए है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Maharashtra minister Gulabrao Patil targets Ajit Pawar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MUMBAI. महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव होने है। (Maharashtra Assembly Election 2024 ) चुनाव से पहले राज्य में सरकार की योजना मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) की चर्चा जोरों पर है। लेकिन इस योजना को लेकर सियासी घमासान थमता नहीं दिख रहा है। विपक्ष के बाद महायुति सरकार के मंत्री और गठबंधन के नेता ही योजना पर सवाल उठा रहे हैं। अजित पवार गुट और शिंदे गुट के बीच सबसे ज्यादा बयानबाजी हो रही है।

महायुति सरकार के घटक दलों के बीच मतभेद

मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन के प्रचार को लेकर सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में फिर विवाद सामने आया है। शिवसेना नेता (शिंदे) और आबकारी मंत्री शंभूराज देसाई (Excise Minister Shambhuraj Desai) ने योजना के विज्ञापन को लेकर नाराजगी जताई हैं। उन्होंने विज्ञापन से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (chief minister Eknath Shinde) की फोटो हटाने पर आपत्ति जताई है। महायुति में सहयोगी एनसीपी और उसके अध्यक्ष अजीत पवार गुट के प्रति नाराजगी जताई है।

वित्त विभाग सबसे बेकार विभाग

महायुति सरकार के घटक दलों के बीच टकराव देखने को मिल रहा है। शिवसेना शिंदे गुट के नेता और जल आपूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल ( Water Supply Minister Gulabrao Patil) ने डिप्टी सीएम अजीत पवार के नेतृत्व वाले वित्त मंत्रालय पर हमला बोला है। मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा कि यह वित्त विभाग सरकार का सबसे बेकार विभाग है।

गर्भकाल…

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867 

वित्त विभाग की कार्यशैली पर उठाए सवाल

जलगांव में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री पाटिल ने कहा कि "वित्त विभाग सरकार का सबसे नालायक बेकार है"। उन्होंने आगे कहा कि मेरे द्वारा विभाग को फाइल भेजी गई, लेकिन उसे लौटा दिया गया, 10 बार फाइल लौटाई गई। विभाग से सिर्फ नकारात्मक टिप्पणियां दी गईं, लेकिन हार नहीं मानी और लगातार मामले को आगे बढ़ाता रहा।

महायुति गठबंधन में मतभेद दिखाई दे रहा है। इससे पहले शिवसेना नेता तानाजी सावंत ने भी अजित पवार की पार्टी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। बीजेपी में भी अजीत पवार के खिलाफ असंतोष दिखाई दे रहा है। कहा जा रहा है कि अजित पवार को गठबंधन में शामिल करने से लोकसभा चुनाव नुकसान पहुंचा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

maharashtra अजीत पवार chief minister eknath shinde महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव Maharashtra Assembly Elections Ladli Behna Yojana Name Controversy माझी लड़की बहिन योजना मंत्री गुलाबराव पाटिल Minister Shambhuraj Desai वित्त विभाग सबसे बेकार विभाग मंत्री गुलाबराव पाटिल का बयान