परभणी में संविधान के अपमान के बाद भड़की हिंसा, फूंकी दुकानें-गाड़ियां

महाराष्ट्र के परभणी में संविधान के अपमान के बाद हिंसा भड़क गई। उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़-आगजनी की। हालत को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, फिलहाल शहर में स्थिति तनावपूर्ण है।

author-image
Vikram Jain
New Update
Maharashtra Parbhani Violence over Disrespect to Constitution
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महाराष्ट्र के परभणी में संविधान के अपमान के बाद बाबा साहब अंबेडकर अनुयायी बेहद गुस्से में हैं। अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ और संविधान के अपमान किए जाने के विरोध में बुधवार को बुलाए गए बंद के दौरान हिंसा भड़क गई। घटना के विरोध में बुधवार को बंद के दौरान घटना के विरोध में चौराहों पर भीड़ बेकाबू हो गई। कई इलाकों में दुकानें-गाड़ियां में  आगजनी की घटनाएं हुईं। सड़कों पर हाथों में लाठी-डंडे लेकर निकले उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। जगह-जगह दुकानों में तोड़फोड़ की गई। 

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, लाठीचार्ज

अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ की घटना का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों ने संविधान का अपमान करने वालों को फांसी की सजा देने की मांग की है। स्थिति को नियंत्रित में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। कुछ इलाकों में पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। फिलहाल, परभणी में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई, भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरे इलाके में बीएनएसएस की धारा 163 लागू की गई है। परभणी की सीमा से हिंगोली जिले से हिंसा होने की खबरें हैं। अधिकारियों का प्रयास है कि इस घटनाक्रम को शांति से सुलझाया जाए और शहर में हिंसा की स्थिति को रोका जा सके।

जानें पूरा मामला

दरअसल, महाराष्ट्र के परभणी से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कलेक्टर कार्यालय के पास स्थित डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने रखी संविधान की प्रतिकृति को एक शख्स ने मंगलवार (10 दिसंबर) की शाम को नुकसान पहुंचाया। जैसे ही यह घटना स्थानीय लोगों के ध्यान में आई, उन्होंने तुरंत हंगामा शुरू कर दिया और आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। 

पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने के बाद, नया मोंढा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस ने आरोपी आरोपी सोपन दत्ताराव पवार (45) को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस बीच सैकड़ों की संख्या में लोग बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के पास जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और प्रदर्शनकारियों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की। 

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

घटना के बाद, स्थानीय पुलिस अधिकारी दिनकर दंबाले, क्राइम ब्रांच पुलिस इंसपेक्टर अशोक घोरबंद, और नया मोंढा पुलिस इंस्पेक्टर शरद मरे समेत कई पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से शांत रहने की अपील की, लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। वहीं, मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। यह घटना परभणी शहर में तनावपूर्ण माहौल का कारण बन गई है।

भड़का लोगों का गुस्सा

संविधान के अपमान के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। घटना के विरोध में बुधवार को परभणी में बंद बुलाया गया था। इस दौरान लोगों ने सड़कों पर उतरकर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। बंद के दौरान लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई हिंसा भड़क गई। लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी। पत्थरबाजी भी की गई।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

महाराष्ट्र न्यूज डॉ. भीमराव अंबेडकर तोड़फोड़ आगजनी और बवाल परभणी में हिंसा परभणी में तनाव Parbhani Violence संविधान की प्रति को नुकसान संविधान का अपमान Disrespect to Constitution परभणी पुलिस