महाराष्ट्र में फिर महायुति सरकार, 230 सीटें जीतीं, MVA की करारी शिकस्त

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। चुनाव में महायुति की बंपर जीत हुई है। 288 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में महायुति गठबंधन ने 230 सीटों पर जीत का परचम लहराया है। कांग्रेस की अगुवाई वाले महाविकास अघाड़ी गठबंधन को करारी हार झेलनी पड़ी है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Mahayuti alliance wins with majority in Maharashtra assembly elections
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की अगुवाई में महायुति की प्रचंड जीत की पूरे देश में चर्चा है। 288 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में महायुति गठबंधन ने 230 सीटों पर जीत का परचम लहराया है। बीजेपी को 132 और शिवसेना (शिंदे) 57 सीटें पर जीती हैं। अजित पवार की NCP ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है। विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी महायुति की आंधी के आगे कहीं नहीं टिका और 46 सीटों पर सिमट गया।

महा विकास अघाड़ी की बड़ी हार

कांग्रेस के नेतृत्व वाला महा विकास अघाड़ी (MVA) इस चुनाव में भारी नुकसान हुआ है। चुनाव में बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा करने वाला MVA गठबंधन को 46 सीटों मिली है।शिवसेना (उद्धव ठाकरे) 20, कांग्रेस 16 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के खाते में 10 सीटें गईं हैं। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने 2 सीटें जीती हैं। वहीं अन्य ने 10 सीटें जीतीं। 

शिरपुर में बीजेपी की सबसे बड़ी जीत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव सबसे ज्यादा वोटों से जीत की बात करें तो बीजेपी के काशीराम पवारा ने शिरपुर सीट से एक लाख 45 हजार वोटों से जीत हासिल की है। वहीं सबसे छोटी जीत मालेगांव सेंट्रल सीट पर AIMIM के मोहम्मद खालिक ने दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 75 वोटों से हराया।

तीनों मिलकर तय करेंगे कौन होगा सीएम

महायुति गठबंधन की इस धमाकेदार जीत को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति के तीनों दल मिलकर तय करेंगे कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।

एक हैं तो सुरक्षित हैं

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने हमें अभूतपूर्व जीत दी है। यह जीत बताती है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। 'एक हैं तो सुरक्षित हैं' के नारे के अनुरूप, सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमारे लिए मतदान किया। यह महायुति, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजीत पवार और रामदास अठावले की जीत है, जो एकता की जीत का प्रतीक है। धर्म के नाम पर विभाजन की कोशिशें विफल रही हैं। हमने दुष्प्रचार को फैलने नहीं दिया। एकता में ही सुरक्षा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

महाराष्ट्र न्यूज भाजपा महायुति गठबंधन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव देवेंद्र फडणवीस चुनाव परिणाम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 महायुति सरकार महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट महायुति की जीत