भोपाल. एमपी के गुना में हुए बस हादसे के बाद कलेक्टर-एसपी का ट्रांसफर। एमपी में बारिश के आसार बन रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी को एक बार फिर निशाने पर लिया है। उत्तर भारत में घना कोहरा छाने सहित गुरुवार की प्रमुख खबरें.....
एमपी के 6 शहरों में ओले गिरने की आशंका
कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को 134 फ्लाइट्स लेट रहीं। इसके अलावा 22 ट्रेनें 8 से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। एमपी के ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल, सागर और रीवा में 30 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है।
मनी लॉन्ड्रिंग में फंसी प्रियंका
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम 'प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट से जुड़े एक केस की चार्ज शीट में ईडी ने दर्ज किया गया है। ईडी के अनुसार प्रियंका ने दिल्ली के रहने वाले रियल एस्टेट एजेंट एचएल पाहवा के जरिए हरियाणा में जमीनी खरीदीं और फिर फरवरी 2010 में वही जमीन वापस पाहवा को बेच दी।
गुना हादसा: परिवहन आयुक्त, कलेक्टर, एसपी हटाए
गुना बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कलेक्टर तरुण राठी, एसपी विजय कुमार खत्री के साथ ही परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा का ट्रांसफर कर दिया है। बुधवार की देर रात बस में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी।
पूर्व भारतीय नौसैनिकों की फांसी कैद में बदली
कतर में कथित तौर पर जासूसी के आरोपी 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों की फांसी की सजा पर वहां की अदालत ने रोक लगा दी है। अब सजा-ए-मौत की जगह इन भारतीयों को जेल में रहना होगा। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
बीजेपी में गुलामी चलती है: राहुल
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। गुरुवार को कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर नागपुर में आयोजित रैली में उन्होंने कहा कि भाजपा के एक सांसद मुझे बताया कि बीजेपी में गुलामी चलती है। जो ऊपर से कहा जाता है, वो बिना सोचे समझे करना पड़ता है।
गर्भगृह में मोदी-योगी समेत रहेंगे 5 लोग
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में पीएम नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर के मुख्य पुजारी मौजूद रहेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी प्रभु श्रीराम को आइने में उनको चेहरा दिखाएंगे।
सीएम दिल्ली गए, विभाग बंटवारे पर चर्चा
सीएम मोहन यादव गुरुवार रात को दिल्ली रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि मंत्रियों को विभाग बंटवारे को लेकर दिल्ली में उनकी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से फाइनल चर्चा हो सकती है।