इंडिया गठबंधन के अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार बोले- पार्टियों के बीच संयोजक की नियुक्ति को लेकर कोई विवाद नहीं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंडिया गठबंधन के अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार बोले- पार्टियों के बीच संयोजक की नियुक्ति को लेकर कोई विवाद नहीं

NEW DELHI. इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बनाया गया है। आखिरकार विपक्षी गठबंधन इंडिया की गेंद कांग्रेस के पाले में ही गिर गई। खड़गे को अध्यक्ष बनाने पर ही सहमति बनी। वर्चुअल मीटिंग में उनके नाम पर मुहर लगी। इंडिया गठबंधन में किसी को संजोयक नहीं बनाया गया है। पार्टी प्रमुखों की एक टीम बनाई जाएगी।

शरद पवार ने क्या कहा ?

वर्चुअल मीटिंग के बाद शरद पवार ने कहा कि पार्टियों के बीच संयोजक की नियुक्ति को लेकर कोई विवाद नहीं है। मीटिंग में नीतीश कुमार का नाम संयोजक के लिए सुझाया गया था। इसके बाद सहमति बनी कि पार्टी प्रमुखों की एक टीम बनाई जानी चाहिए। संयोजक नियुक्त करने की जरूरत नहीं है।

पवार बोले- चेहरे को पेश करने की जरूरत नहीं

लोकसभा चुनाव को लेकर शरद पवार ने कहा कि गठबंधन को वोट मांगने के लिए किसी एक चेहरे को पेश करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि नेता कोई भी हो सकता है। ये इलेक्शन रिजल्ट घोषित होने के बाद चुना जाएगा।

JDU बोली- नीतीश के पास संयोजक से बड़ा पद

JDU नेता केसी त्यागी का कहना है कि नीतीश गठबंधन के निर्माता हैं और ये पद संयोजक से बड़ा होता है।

मीटिंग से नहीं जुड़े ममता-उद्धव

28 दलों के गठबंधन में सिर्फ 9 पार्टियां ही वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुईं। मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, लालू यादव और तेजस्वी यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उमर अब्दुल्ला, शरद पवार, सीताराम येचुरी, डी राजा और DMK की तरफ से तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन मौजूद थे। वर्चुअल मीटिंग से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे के साथ अखिलेश यादव भी नहीं जुड़े।

India Coalition India Coalition President Mallikarjun Kharge India Coalition Mallikarjun Kharge इंडिया गठबंधन इंडिया गठबंधन अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इंडिया गठबंधन मल्लिकार्जुन खड़गे