NEW DELHI. I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम कैंडिडेट के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे बढ़ाया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनका समर्थन किया। वहीं इस मामले में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुप्पी साध ली।
खड़गे ने क्या कहा ?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पहले हम सभी को लोगों को जीतकर आना है, पहले इस पर विचार करना होगा। इस पर काम करेंगे। अगर हमारे पास सांसद नहीं होंगे तो पीएम फेस के बारे में बात करके हम क्या करेंगे।
मीटिंग में 28 पार्टी हुईं शामिल
महागठबंधन की चौथी मीटिंग में 28 पार्टियां शामिल हुईं। नेताओं ने अपने विचार गठबंधन के सामने रखे। लोगों के हित में सबको मिलकर अपना काम करना है या मुद्दे को उठाना है। पूरे देश में कम से कम 8-10 मीटिंग करने का फैसला लिया गया। बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा नेता अखिलेश यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और RLD से जयंत चौधरी भी मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़िए..
लोकसभा चुनाव के लिए नेशनल अलायंस कमेटी
संसद से सांसदों के निलंबन पर राय रखी गई कि बीजेपी सरकार में देश की संसद से सांसदों को निलंबित किया जा रहा है। ये अलोकतांत्रिक है। इसके लिए सबको मिलकर लड़ना होगा जिसके लिए हम तैयार हैं। कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 5 सदस्यों की नेशनल अलायंस कमेटी बनाई। इसमें अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश शामिल हैं। मुकुल वासनिक इसके संयोजक होंगे।