/sootr/media/media_files/2024/12/07/vR56SIl7LhVMZRpTHI4R.jpg)
NEW DELHI. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने विपक्षी 'INDIA' गठबंधन के नेतृत्व की इच्छा जताई है। उनके इस बयान पर अब राजनीति तेज हो गई है। ममता बनर्जी को उद्धव ठाकरे की शिवसेना और समाजवादी पार्टी का भी समर्थन मिला है। जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन को लेकर तीखा हमला बोला है।
ममता को सपा और उद्धव गुट का सपोर्ट
दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हालिया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उपचुनावों में INDIA ब्लॉक के खराब प्रदर्शन पर निराशा जाहिर करते हुए कहा था कि वह गठबंधन की कमान संभालने को तैयार है। साथ ही ममता बनर्जी ने 'INDIA' गठबंधन को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए सक्षम नेतृत्व की आवश्यकता जताई। ममता बनर्जी ने यह कहा था, "मैंने इंडिया गठबंधन का गठन किया था, लेकिन अब इसे एक सक्षम नेतृत्व की बेहद आवश्यकता है। यदि मुझे अवसर मिलता है, तो मैं इस गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं।" उनके इस बयान के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का समर्थन मिला है।
ममता बनर्जी के बयान पर उद्धव गुट की प्रतिक्रिया
उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने अपनी बात रखी है और इस पर वरिष्ठ नेताओं का अंतिम निर्णय लिया जाएगा। प्रियंका ने ममता के नेतृत्व में बंगाल में किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की और कहा कि उनकी चुनावी रणनीति और संघर्ष की भावना को देखते हुए उन्होंने यह बयान दिया।
बीजेपी ने कसा तंज
इधर, बीजेपी ने टीएमसी नेता ममता बनर्जी के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि 'INDIA' गठबंधन के नेता खुद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नेतृत्व करने लायक नहीं मानते हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया कि इस गठबंधन में हर कोई खुद को नेता मानता है और नेताओं के बीच असमंजस की स्थिति है।
राहुल गांधी के अलावा कोई नहीं!
ममता बनर्जी के बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। अब कांग्रेस, सपा और शिवसेना यूबीटी के नेताओं के बयान समाने आ रहे हैं। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि ममता बनर्जी एक प्रमुख नेता हैं, लेकिन राहुल गांधी के अलावा देश में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो नेतृत्व की भूमिका निभा सके। कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा, 'ममता बनर्जी को ऐसा लगता है, लेकिन हमें ऐसा नहीं लगता। हम इस पर चर्चा करेंगे। उनकी पार्टी निर्देशों पर चलती है, जबकि हम कांग्रेस के मार्गदर्शन के अनुसार आगे बढ़ते हैं।'
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक