ममता का दावा- बीजेपी दिसंबर 2023 में करा सकती है लोकसभा चुनाव, प्रचार के लिए बुक किए गए हेलिकॉप्टर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ममता का दावा- बीजेपी दिसंबर 2023 में करा सकती है लोकसभा चुनाव, प्रचार के लिए बुक किए गए हेलिकॉप्टर

Kolkata. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने कमर कस ली है। अपनी सभाओं और रैलियों में वे लगातार मोदी सरकार और बीजेपी पर हमलावर हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव को लेकर अब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा बयान सुर्खियों में है। ममता बनर्जी ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी दिसंबर 2023 में ही लोकसभा चुनाव करा सकती है। उन्होंने बताया कि बीजेपी ने चुनाव में प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर भी बुक कर लिए हैं। ममता ने यह बयान टीएमसी युवा विंग की एक रैली में सोमवार (28 अगस्त) को दिया है। मामले में बीजेपी की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 



... तो देश को तानाशाही शासन का करना पड़ेगा सामना 



टीएमसी युवा विंग की रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, अगर बीजेपी लगातार तीसरी बार देश की सत्ता में लौटती है तो देश को तानाशाही शासन का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मुझे आशंका है कि बीजेपी समय से पहले दिसंबर 2023 में ही लोकसभा चुनाव करवा सकती है। वह जीतने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। 



ममता के दो बड़े आरोप 



बीजेपी ने दो समुदायों को बना दिया दुश्मन, नफरत के बीज बो रही

ममता लगातार बीजेपी पर हमलावर है। उन्होंने रैली में कहा, बीजेपी सरकार का तीसरा कार्यकाल यह तय करेगा कि देश को तानाशाही शासन का सामना करना पड़े। ममता ने बेजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही देश में रह रहे समुदायों को दुश्मन बना दिया है। अगर वे फिर सत्ता में लौटे तो देश में नफरत का बीज बो देंगे और इसे नफरत का देश बना देंगे।



लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है बीजेपी



ममता ने कहा, कि इसलिए बीजेपी ने चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए पहले से ही सभी हेलिकॉप्टरों को बुक कर लिया है, ताकि कोई दूसरा दल इन हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल न कर सके। टीएमसी प्रमुख ने कहा, उन्होंने बंगाल में तीन दशक तक शासन करने वाली सीपीआई (एम) को भी सत्ता से उखाड़ फेंका था और अब लोकसभा चुनाव में वे बीजेपी को हराकर दम लेंगी।



नफरतभरे नारे लगाने वाले याद रखें ये उप्र नहीं... बंगाल है



ममता ने जादवपुर विश्वविद्यालय में 'गोली मारो' के नारे लगाने के लिए एबीवीपी और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर भी सवाल खड़े किए। ममता ने बताया कि उन्होंने पुलिस को नफरत भरे भाषण देने वालों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, नफरत भरे नारे लगानों वालों को यह याद रखना चाहिए कि यह बंगाल है उत्तर प्रदेश नहीं। यहां ये सब नहीं चलेगा।


Bengal Chief Minister Mamata Banerjee Lok Sabha Elections 2024 बीजेपी का हेलिकॉप्टर से चुनाव प्रचार बीजेपी दिसंबर 2023 में कराएगी लोकसभा चुनाव बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी BJP's election campaign helicopter लोकसभा चुनाव 2024 BJP  conduct Lok Sabha elections December 2023