NEW DELHI. देश की राजधानी दिल्ली में 30 अप्रैल रविवार की रात करीब 11 बजे एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। निजामुद्दीन दरगाह के पास बिहार के लोकसभा सांसद चंदन सिंह की चलती कार के बोनट पर करीब 2 से 3 किमी तक लटका रहा। घटना देखकर दिल्ली पुलिस ने कार का पीछा किया और बोनट पर लटके व्यक्ति की जान बचाई। इसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, घटना के वक्त सांसद गाड़ी में मौजूद नहीं थे। गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है।
बोनट पर लटका था कैब ड्राइवर
पुलिस ने पीड़ित शख्स की पहचान चेतन के रूप में हुई है। चेतन ने बताया- वह कैब ड्राइवर है, वह एक यात्री को छोड़ कर लौट रहा था, तभी आश्रम के पास एक कार ने मेरी कार को तीन बार हल्की टक्कर मार दी। फिर मैं अपनी कार से बाहर आया और उसकी कार के सामने खड़ा हो गया। इसके बाद वह (आरोपी) ने कार चलाना शुरू कर दिया और मैं कार के बोनट पर लटक गया।
ड्राइवर नहीं रोक रहा था कार
पीड़ित ने कहा-'मैं आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक कार के बोनट पर लटकता रहा। इस दौरान मैं उसे रुकने के लिए कहता रहा, लेकिन वह नहीं रुका। वह व्यक्ति नशे में धुत था। रास्ते में मैंने एक पीसीआर खड़ी देखी और उसमें सवार पुलिसवालों ने हमें कार का पीछा किया और कुछ देर में आरोपी को रोक लिया।'
ये भी पढ़ें...
आरोपी ड्राइवर की अजब दलील
आरोपी ड्राइवर रामचंद कुमार ने पुलिस से कहा- 'ये हमारे साथ जबरदस्ती किए हुए हैं। मेरी कार ने उनकी कार को छुआ भी नहीं था, आप दोनों गाड़ियों को देख लीजिए, अगर थोड़ी सी भी कार सटी है तो मैं खुद को दोषी मान लूंगा। इन्होंने जबरदस्ती हमारी कार को रोका. मैं कार चला रहा था और वह जबरदस्ती मेरी कार के बोनट पर कूद गया. मैंने रोका और कहा कि भाई साहब आप ये क्या कर रहे हो, लेकिन उसने बात को अनसुना कर दिया।'