iPhone 16 का दीवाना, शख्स ने किया लाइन में 21 घंटे इंतजार, बना दिया ये रिकॉर्ड

आईफोन (iPhone) को लेकर लोगों में किस कदर दीवानगी रहती है। इसकी झलक आप तब देख सकते हैं जब नई सीरीज का आईफोन लॉन्च होता है। ऐसा ही एक नजारा शुक्रवार को मुंबई के BKC स्थित Apple स्टोर के बाहर देखने को मिला।

Advertisment
author-image
Dolly patil
एडिट
New Update
iPhone 16
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Apple ने 9 सितंबर को iPhone 16 सीरीज़ लॉन्च की थी। इसी के साथ अब apple ने भारत में iphone 16 की बिक्री शुरू कर दी है। काफी लोग iphone 16 खरीदने के लिए उत्साहित नजर आए। वहीं देश के अलग-अलग  आउटलेट्स पर लंबी कतारें लगी रही। ऐसा ही एक नजारा मुंबई के बीकेसी स्थित कंपनी के स्टोर में देखने को मिला जहां बड़ी संख्या में लोग iphone 16 लेने के लिए खड़े हुए थे। 

 21 घंटे लाइन में लगा शख्स 

आईफोन की नई सीरीज के बीच एक युवक चर्चा का विषय बन गया। दरअसल युवक ने बताया कि वह आईफोन लेने के लिए 21 घंटे से लाइन में लगा है। मीडिया से बात करते हुए युवक ने बताया कि उसका नाम उज्ज्वल शाह है और वह नया आईफोन खरीदने के लिए अहमदाबाद से मुंबई आया है। इसी के साथ शाह ने बताया कि आईफोन 16 में कई नई सुविधाएं हैं। 

पहले 17 घंटे किया था इंतज़ार

अहमदाबाद से iPhone 16 खरीदने मुंबई पहुंचे उज्जवल शाह  मुंबई में आने को लेकर कहते हैं कि मुंबई का माहौल बिल्कुल अलग है, फोन का Excitement एक है, स्टोर का अलग  Excitement  चीज है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि पिछले साल मैं 17 घंटे इंतजार किया था। इस बार 21 घंटे इंतजार किया है, ताकि मुझे कोई बीट ना कर सके। 

iPhone 16 के खास फीचर्स

2000 निट्स तक की ब्राइटनेस: इस डिस्प्ले में 2000 निट्स तक की ब्राइटनेस है, जिससे सूरज की रोशनी में भी आसानी से स्क्रीन देखी जा सकती है।

कस्टमाइजेबल एक्शन बटन: नया एक्शन बटन जो शॉर्टकट्स सेट करने की सुविधा देता है।

AI टेक्नोलॉजी 

एपल ने नई AI टेक्नोलॉजी Apple Intelligence को पेश किया है। यह यूजर्स की गोपनीयता की सुरक्षा करते हुए टेक्स्ट एडिटिंग, इमेज क्रिएशन, और इनबॉक्स मैनेजमेंट जैसे कई कामों को आसान बनाता है। इसके जरिए यूजर्स अपने स्टोर में फोटो और वीडियो को आसानी से खोज सकते हैं। Apple का यह फीचर 2030 तक कार्बन-न्यूट्रल होने की योजना का हिस्सा है। 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

Mumbai iPhone 16 series iPhone 16 Features iPhone 16 iPhone 16 के खास फीचर्स iphone के लिए 21 घंटे से लाइन में लगा उज्ज्वल शाह