मणिपुर फिर हिंसा की चपेट में, जिरीबाम में बुजुर्ग की हत्या, कुकी-मैतेई समुदाय के बीच फायरिंग में 4 लोगों की मौत

मणिपुर में हिंसा शांत होने का नाम नहीं ले रही है। यहां शनिवार को फिर हिंसा भड़क गई है। जिरिबाम में अलग-अलग दो घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Manipur Jiribam district violence 5 people died
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मणिपुर में एक बार फिर हिंसा ( violence) की चपेट में है। शनिवार को जिरीबाम जिले (Jiribam district ) में अलग-अलग दो घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। हिंसा में कई लोगों के गंभीर घायल हुए हैं। मणिपुर में फिर से कुकी और मैतेई समुदाय ( Kuki and Meitei communities) के लोगों के बीच टकराव हुआ है। राज्य में ताजा हिंसा के बाद प्रशासन अलर्ट है। साथ ही सभी स्कूल-कॉलेज बंद किए है।

उग्रवादियों ने बुजुर्ग को मारी गोली

पुलिस के मुताबिक, हिंसा की ताजा घटना जिरीबाम हुई है। यहां जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूरी पर पहली घटना को अंजाम दिया गया है। यहां संदिग्ध पहाड़ी उग्रवादियों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी। उग्रवादियों ने घर में घुसकर सो रहे बुजुर्ग को गोली मार दी। मृतक बुजुर्ग की पहचान कुलेंद्र सिंघा के रूप में की गई।

गोलीबारी में चार लोगों की मौत

बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या करने के बाद दूसरी घटना सामने आई। यहां कुकी और मैतेई समुदाय के लोगों के बीच फायरिंग हो गई। गोलीबारी में चार लोगों की मौत हुई है। शनिवार को रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। क्षेत्र में तनाव फैल गया है। आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। है।

गर्भकाल…

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867 

ताजा हिंसा के बाद पुलिस फोर्स तैनात

ताजा हिंसा के बाद सेना और पुलिस अलर्ट पर है। मणिपुर पुलिस (Manipur Police) , असम राइफल्स और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की एक बड़ी टुकड़ी हिंसा वाले क्षेत्रों में पहुंच गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार से ही कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम जिले के कई क्षेत्रों में हमला करना शुरू कर दिया था।

राज्य में स्कूल-कॉलेज बंद

मणिपुर सरकार ने राज्य में तनाव को देखते हुए शैक्षणिक संस्थान, स्कूलों-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रहने के साथ उग्रवाद विरोधी अभियानों को तेज करने का आदेश दिया है। इधर, कानून-व्यवस्था लागू करने में सरकार की विफलता को लेकर कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी (COCOMI) ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। इंफाल में सभी बाजार और दुकानें बंद हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

Manipur violence मणिपुर हिंसा मणिपुर ताजा हिंसा Manipur Jiribam district violence मणिपुर के जिरीबाम में हिंसा कुकी और मैतेई समुदाय में गोलीबारी Kuki and Meitei communities Firing मणिपुर पुलिस Manipur Police