दिल्ली. ट्विटर इंडिया (Twitter India) हेड मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) को लेकर एक बड़ी खबर आई है। ट्विटर इंडिया ने अपने MD मनीष माहेश्वरी को पद से हटा दिया है। उन्हें सीनियर डायरेक्टर बनाकर अमेरिका भेजा गया है। अब वह अमेरिका में कंपनी का काम-काज संभालेंगे। पिछले दिनों ट्विटर और सरकार के बीच चल रही खींचतान के दौरान मनीश माहेश्वरी का नाम काफी चर्चाओं में रहा था।
2019 में संभाला था काम
बताया जा रहा है कि भारत में ट्विटर की सेल्स हेड कनिका मित्तल और बिजनेस हेड नेहा शर्मा कत्याल मनीष की जगह ट्विटर इंडिया को लीड करेंगी। मनीष माहेश्वरी ने बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर साल 2019 में ट्विटर इंडिया का कामकाज संभाला था। वह करीब दो साल तक इस पद पर बने रहे। ट्विटर ज्वाइन करने से पहले वह नेटवर्क-18 के साथ जुड़े हुए थे।
कांग्रेस और ट्विटर की चल रही तकरार
माहेश्वरी का ट्रांसफर तब तय हुआ, जब ट्विटर ने राहुल गांधी (Rahul gandhi) और कई कांग्रेस नेताओं के अकाउंट्स को उसकी नीति का उल्लंघन करने पर ब्लॉक कर दिया। कांग्रेस का आरोप है कि ऐसा सरकार के इशारे पर किया जा रहा है।