मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड दो दिन और बढ़ाई गई, कोर्ट में जमानत पर सुनवाई 10 मार्च को होगी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड दो दिन और बढ़ाई गई, कोर्ट में जमानत पर सुनवाई 10 मार्च को होगी

NEW DELHI. शराब नीति मामले में घिरे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की 2 दिन की और  सीबीआई रिमांड बढ़ा दी है। सीबीआई ने अदालत से मनीष सिसोदिया को 3 और दिन के लिए रिमांड पर देने की मांग की थी। वहीं, कोर्ट ने अदालत ने सिसोदिया की जमानत पर 10 मार्च तक फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस पर 10 मार्च को दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी। सिसोदिया 26 फरवरी को गिरफ्तार हुए थे। कोर्ट ने उन्हें 27 फरवरी को पांच दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेजा था। रिमांड की अवधि आज यानी 4 मार्च को पूरी हो गई।



दिल्ली के बच्चों को अशिक्षित रखना चाहता है केंद्र: संजय सिंह



आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार दिल्ली के बच्चों को अशिक्षित रखना चाहती है। दिल्ली वालों को अस्वस्थ रखना चाहती है। यही कारण है कि दिल्ली के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम कर रहे स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जेल में भेज दिया है, लेकिन आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार से डरने वाली नहीं है। हम इसका विरोध करेंगे। प्रदर्शन आगे भी चलता रहेगा।



खबर अपडेट हो रही है...


दिल्ली सरकार आबकारी नीति मनीष सिसोदिया सीबीआई गिरफ्तार मनीष सिसोदिया शराब नीति विवाद Manish Sisodia Excise Policy Controversy दिल्ली सरकार न्यूज Delhi Govt Excise Policy Manish Sisodia CBI Arrest क्या है मनीष सिसोदिया विवाद What is Manish Sisodia Controversy Delhi Govt News