मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज, देश के नाम ओपन लैटर में बोले- BJP लोगों को जेल में डालने की कोशिश कर रही

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज, देश के नाम ओपन लैटर में बोले- BJP लोगों को जेल में डालने की कोशिश कर रही

NEW DELHI. तिहाड़ में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत पर 10 मार्च को सुनवाई होनी है। इससे पहले 9 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। ईडी से पहले सीबीआई ने उन्हें कथित शराब घोटाले के तहत गिरफ्तार किया था। दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को हिरासत में लिया था। गिरफ्तारी के बाद पांच दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया था। उन्हें 4 मार्च को अदालत में पेश किया गया था, विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने केंद्रीय एजेंसी को दो और दिनों के लिए अपनी रिमांड पर भेजा था। 6 मार्च को हुई सुनवाई में कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 



सिसोदिया की देश के नाम चिट्ठी



'शिक्षा-राजनीति और जेल' टाइटल से लिखे लैटर में मनीष ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति कर रही है, लेकिन हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। जेल भेजना आसान है, लेकिन बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल। राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं। दिल्ली के शिक्षामंत्री के रूप में काम करते हुए बहुत बार ये सवाल मन में उठता रहा कि देश और राज्यों की सत्ता तक पहुंचे नेताओं ने देश के हरेक बच्चे के लिए शानदार स्कूल और कॉलेज का इंतजाम क्यों नहीं किया? एक बार अगर पूरे देश में, पूरी राजनीति तन-मन-धन से शिक्षा के काम में जुट गई होती तो आज हमारे देश में हर बच्चे के लिए विकसित देशों की तरह अच्छे से अच्छे स्कूल होते फिर क्यों शिक्षा को सफल राजनीति ने हमेशा हाशिए पर रखा? आज जब कुछ दिनों से जेल में हूं तो इन सवालों के जवाब खुद मिल रहे हैं। देख रहा हूं कि जब राजनीति में सफलता जेल चलाने से मिल जा रही है तो स्कूल चलाने की राजनीति की जरूरत भला कोई क्यों महसूस करेगा।




— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 9, 2023



केंद्र पर अरविंद केजरीवाल का निशाना




— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 9, 2023



खबर अपडेट हो रही है...


मनीष सिसोदिया दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल Manish Sisodia Controversy Manish Sisodia CBI ED Investigation Manish Sisodia Exicise Policy Manish Sisodia Tihar Jail मनीष सिसोदिया विवाद मनीष सिसोदिया सीबीआई ईडी जांच