पलवल स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की सेवाओं में बदलाव, कैंसिल हुई कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन ( Palwal Railway Station )  पर रेल कनेक्टिविटी ( connectivity ) को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। जिसके कारण कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
rtg6t
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन ( Palwal Railway Station )  पर रेल कनेक्टिविटी ( connectivity ) को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस कार्य के दौरान, पलवल और न्यू पृथला ( DFCC ) यार्ड के बीच रेल संपर्क को सुधारा जा रहा है। इस काम के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप ( temporarily) से निरस्त या आंशिक रूप से निरस्त ( partially canceled) किया जा रहा है। 

निरस्त की गई ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति - निजामुद्दीन एक्सप्रेस 06 से 15 सितंबर तक निरस्त है।
  • गाड़ी संख्या 12156 निजामुद्दीन - रानी कमलापति एक्सप्रेस 06 से 15 सितंबर तक निरस्त है।
  • गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति - निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को निरस्त है।
  • गाड़ी संख्या 20172 निजामुद्दीन - रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को निरस्त है।

शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट गाड़ियां

  • गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर - निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 05 से 16 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  • गाड़ी संख्या 12191 निजामुद्दीन- जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 06 से 17 सितंबर 2024 तक आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी।

मार्ग परिवर्तन

गाड़ी संख्या 12191 निजामुद्दीन - जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 अगस्त से 05 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Northern Railway train cancle Palwal Railway Station train cancle Palwal Railway Station उत्तर रेलवे