उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन ( Palwal Railway Station ) पर रेल कनेक्टिविटी ( connectivity ) को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस कार्य के दौरान, पलवल और न्यू पृथला ( DFCC ) यार्ड के बीच रेल संपर्क को सुधारा जा रहा है। इस काम के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप ( temporarily) से निरस्त या आंशिक रूप से निरस्त ( partially canceled) किया जा रहा है।
निरस्त की गई ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति - निजामुद्दीन एक्सप्रेस 06 से 15 सितंबर तक निरस्त है।
- गाड़ी संख्या 12156 निजामुद्दीन - रानी कमलापति एक्सप्रेस 06 से 15 सितंबर तक निरस्त है।
- गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति - निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को निरस्त है।
- गाड़ी संख्या 20172 निजामुद्दीन - रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को निरस्त है।
शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट गाड़ियां
- गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर - निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 05 से 16 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
- गाड़ी संख्या 12191 निजामुद्दीन- जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 06 से 17 सितंबर 2024 तक आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी।
मार्ग परिवर्तन
गाड़ी संख्या 12191 निजामुद्दीन - जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 अगस्त से 05 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें