मराठी कीर्तनकार इंदौरीकर ने बताया था बेटा पैदा करने का अजीबोगरीब फॉर्मूला, HC ने कहा- लिंग तय करने के लिए सलाह देना अपराध

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मराठी कीर्तनकार इंदौरीकर ने बताया था बेटा पैदा करने का अजीबोगरीब फॉर्मूला, HC ने कहा- लिंग तय करने के लिए सलाह देना अपराध

Aurangabad.  किस दिन संभोग करने से बेटा ही होगा और किस दिन संबंध बनाने से बेटी होगी जैसी अजीबोगरीब सलाह देने वाले मराठी कीर्तनकार निवृत्ति काशीनाथ देशमुख इंदौरीकर के खिलाफ दर्ज किए गए केस को खारिज करने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। मराठी कीर्तनकार इंदौरीकर ने 4 जनवरी, 2020 को अहमदनगर में प्रवचन के दौरान गर्भ में आने वाले बच्चे के लिंग निर्धारण की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि कोई जोड़ा सम तिथियों (हिंदू कैलेंडर के अनुसार) में शारीरिक संबंध बनाए तो गर्भ में लड़का आएगा और विषम (ऑड) तिथियों में संबंध बनाने पर लड़की आएगी। कीर्तनकार देशमुख ने अपना प्रवचन यू-ट्यूब पर भी अपलोड किया था।



इस प्रवचन के लिए पर अंधविश्वास विरोधी संगठन ‘अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति’ ने कीर्तनकार के खिलाफ संगमनेर सेशन कोर्ट में शिकायत की। इसमें कहा गया कि इस तरह की सलाह देने से लोगों में अंधविश्वास फैलता है। इसलिए सलाह देने वाले को सजा मिलनी चाहिए। शिकायत के साथ ही अहमदनगर जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर माधवराव भावर की रिपोर्ट भी लगाई जिसमें कहा गया था कि मेडिकल साइंस कीर्तनकार देशमुख की सलाह की पुष्टि नहीं करता। याचिका में कीर्तनकार के खिलाफ PCPNDT(प्री-कंसेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक्स) एक्ट 1994 के तहत केस दर्ज करने की मांग की गई।



सेशन कोर्ट ने खारिज किया मुकदमा



सेशन कोर्ट में इस पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने केस खारिज करते हुए कहा कि कीर्तनकार देशमुख ने लैबोरेटरी या लिंग जांच केंद्र का कहीं जिक्र नहीं किया, इसलिए उनके खिलाफ PCPNDT एक्ट में केस नहीं बनता। फैसले के खिलाफ समिति ने हाईकोर्ट में अपील की थी। हाईकोर्ट ने कहा कि देशमुख के प्रवचन में दी गई सलाह भ्रूण लिंग जांच के विज्ञापन जैसी है। विज्ञापन या प्रचार शब्द केवल डायग्नोस्टिक सेंटर या क्लिनिक तक सीमित नहीं किए जा सकते। कीर्तनकार के वकील ने आयुर्वेद की कई पुस्तकों का हवाला दिया, लेकिन कोर्ट ने उनकी दलीलें खारिज कर दीं।



क्या है PCPNDT एक्ट 1994



देश में घटते सेक्स रेश्यो और कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 1994 में एक एक्ट लागू किया था। इसे प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक्स (PNDT) एक्ट कहा जाता है। इसके तहत गर्भ में बच्चे के लिंग की जांच करना अपराध घोषित किया गया। 14 फरवरी 2003 में इस एक्ट को बेहतर बनाने के लिए इसमें संशोधन किया गया। तब से इसे PCPNDT एक्ट 1994 कहा जाता है। इसके तहत अल्ट्रासाउंड या अल्ट्रासोनोग्राफी कराने वाले जोड़े या करने वाले डाक्टर, लैब कर्मी को तीन से पांच साल की सजा और 10 से 50 हजार जुर्माने का प्रावधान है।


Maharashtra News महाराष्ट्र समाचार Marathi kirtankar Indorikar having sex on this day will give birth to a son the High Court rejected the application uploaded the video on YouTube मराठी कीर्तनकार इंदौरीकर इस दिन संभोग करने से होगा बेटा हाईकोर्ट ने खारिज किया आवेदन यू-ट्यूब पर अपलोड किया था वीडियो