राजस्थान. ऑनलाइन लूडो खेलते हुए राजस्थान की एक शादीशुदा महिला की पहचान पाकिस्तान(Pakistan) के अली से हुई। धीरे-धीरे चैटिंग का सिलसिला शुरू हुआ, और ये चैटिंग प्यार में तब्दील हो गई। हद तो तब हो गई जब महिला अपने पति और बच्चे को छोड़ कर युवक से मिलने के लिए राजस्थान(Rajasthan) से अमृतसर(Amritsar) आ गई। यहां से महिला बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान जाने की फिराक में थी। लेकिन बुधवार यानी 5 जनवरी की सुबह महिला को सुरक्षा बलों ने रोक लिया।
2 साल के बच्चे की मां है महिला: राजस्थान के धौलपुर(Dholpur) की रहने वाली शिवानी(Shivani) ने बताया कि उसकी शादी मोनू(Monu) से हो चुकी है। उसका दो साल का एक बच्चा है। छह महीने पहले मोबाइल फोन पर लूडो(Ludo) खेलते-खेलते उसकी दोस्ती पाकिस्तान के अली नामक युवक से हो गई। अली(Ali) ने उसे अपने पास बुलाया और कहा कि वह राजस्थान से अमृतसर पहुंच जाए। अमृतसर में जलियांवाला बाग(Jallianwala Bagh) के पास से उसे टैंपो या कोई अन्य वाहन अटारी(Atari) पहुंचा देगा। वह अटारी से उसे ले जाने के लिए अपने एक दोस्त को भेजेगा, जो उसे उसके पास ले आएगा।(Married woman fell in love with Pakistani Man)
सुरक्षा बलों ने संदेह होने पर महिला को रोका: बुधवार सुबह अमृतसर में जलियांवाला बाग के पास एक महिला ने अटारी जाने के लिए वाहन के बारे में किसी से पूछा। इस पर वहां खड़े सुरक्षा अधिकारी नरिंदर सिंह(Narinder singh) को कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने महिला से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि वह अपने पति और बच्चे को छोड़कर दोस्त से मिलने के लिए पाकिस्तान के लिए घर से निकली है।
सुरक्षा बलों ने किया महिला के परिवार को सूचित: ACP ईस्ट मनजीत सिंह(Manjit Singh) ने बताया कि शिवानी के परिजनों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। वे राजस्थान से अमृतसर के लिए निकल चुके हैं। उनके देर रात अमृतसर पहुंचने की संभावना है। परिजनों के यहां पहुंचने पर शिवानी को उनके हवाले कर दिया जाएगा।