मथुरा की दीवारों पर श्रीकृष्ण को लेकर लिखे गए विवादित बयान, मचा बवाल

मथुरा में कुछ स्थानों पर दीवारों पर भगवान श्रीकृष्ण को लेकर विवादित टिप्पणी लिखवाने का मामला सामने आया है।इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है।  

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मथुरा जिले के नंदगांव में कुछ स्थानों पर 'नंदगांव का इतिहास' शीर्षक से दीवारों पर भगवान श्रीकृष्ण को ‘जाट’ जाति से संबंधित बताने वाली विवादास्पद टिप्पणी लिखवाने के बाद विरोध का माहौल पैदा हो गया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है।  

भगवान श्रीकृष्ण को 'जाट' जाति से जोड़ने वाली टिप्पणी

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण को यदुवंशी माना जाता है, लेकिन हाल ही में कुछ स्थानों पर दीवारों पर ‘नंदगांव का इतिहास’ शीर्षक से लिखवाया गया था, जिसमें श्रीकृष्ण को ‘जाट’ जाति से जोड़कर उनके बारे में गलत जानकारी दी गई।  

टिप्पणी के साथ दिया फोन नंबर

पुलिस के मुताबिक, दीवारों पर लिखी गई टिप्पणी के अंत में एक नाम, ‘कुंवर सिंह’, और एक फोन नंबर भी दर्ज था। जब लोग उस नंबर पर फोन करने की कोशिश करते थे, तो या तो नंबर बंद मिलता था, या फिर घंटी बजने के बाद भी फोन नहीं उठाया जाता था।  

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

उप जिलाधिकारी श्वेता सिंह के निर्देश पर नगर पंचायत के लिपिक रामजीत ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है, जो भगवान श्रीकृष्ण के बारे में गलत जानकारी देकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का दोषी है।  

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

बरसाना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि नगर पंचायत की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की पहचान के प्रयास जारी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी का फोन नंबर भी बंद आ रहा है, लेकिन अब दूरसंचार कंपनी से इस नंबर से जुड़े दस्तावेजों की मदद से उसकी पहचान की कोशिश की जाएगी।  

दीवारों से विवादित टिप्पणी हटाई

एसएचओ ने यह भी बताया कि नगर पंचायत ने सभी जगहों से उक्त विवादास्पद टिप्पणी हटा दी है, और पुलिस अब आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

मथुरा उत्तर प्रदेश मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस Lord Krishna UP News hindi news भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा