मथुरा जिले के नंदगांव में कुछ स्थानों पर 'नंदगांव का इतिहास' शीर्षक से दीवारों पर भगवान श्रीकृष्ण को ‘जाट’ जाति से संबंधित बताने वाली विवादास्पद टिप्पणी लिखवाने के बाद विरोध का माहौल पैदा हो गया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
भगवान श्रीकृष्ण को 'जाट' जाति से जोड़ने वाली टिप्पणी
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण को यदुवंशी माना जाता है, लेकिन हाल ही में कुछ स्थानों पर दीवारों पर ‘नंदगांव का इतिहास’ शीर्षक से लिखवाया गया था, जिसमें श्रीकृष्ण को ‘जाट’ जाति से जोड़कर उनके बारे में गलत जानकारी दी गई।
टिप्पणी के साथ दिया फोन नंबर
पुलिस के मुताबिक, दीवारों पर लिखी गई टिप्पणी के अंत में एक नाम, ‘कुंवर सिंह’, और एक फोन नंबर भी दर्ज था। जब लोग उस नंबर पर फोन करने की कोशिश करते थे, तो या तो नंबर बंद मिलता था, या फिर घंटी बजने के बाद भी फोन नहीं उठाया जाता था।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
उप जिलाधिकारी श्वेता सिंह के निर्देश पर नगर पंचायत के लिपिक रामजीत ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है, जो भगवान श्रीकृष्ण के बारे में गलत जानकारी देकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का दोषी है।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
बरसाना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि नगर पंचायत की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की पहचान के प्रयास जारी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी का फोन नंबर भी बंद आ रहा है, लेकिन अब दूरसंचार कंपनी से इस नंबर से जुड़े दस्तावेजों की मदद से उसकी पहचान की कोशिश की जाएगी।
दीवारों से विवादित टिप्पणी हटाई
एसएचओ ने यह भी बताया कि नगर पंचायत ने सभी जगहों से उक्त विवादास्पद टिप्पणी हटा दी है, और पुलिस अब आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक