राहुल के कर्नाटक में नंदिनी स्टोर पर जाने के बाद दिल्ली में अमूल आउटलेट पर जाने के मायने? दोनों के फोटो हुए शेयर

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राहुल के कर्नाटक में नंदिनी स्टोर पर जाने के बाद दिल्ली में अमूल आउटलेट पर जाने के मायने? दोनों के फोटो हुए शेयर

NEW DELHI. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के बीच दूध बेचने वाली कंपनी नंदिनी और अमूल को लेकर सियासत चल रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कुछ फोटो शेयर की जा रही हैं। इनमें से एक फोटो राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थी। इसमें राहुल गांधी ने बेंगलुरु में एक नंदिनी स्टोर पर दिखाई दिए। राहुल ने अपने अपनी फोटो में ट्वीट कर लिखा था- 'कर्नाटक की शान-नंदिनी इज द बेस्ट।' दूसरी फोटो कांग्रेस ने 18 अप्रैल को शेयर की थी जब राहुल गांधी पुरानी दिल्ली गए थे। जहां उनके हाथ में तरबूज का एक टुकड़ा है और बैकग्राउंड में अमूल दूध के पैक का कार्टन रखा है।




— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 16, 2023



बीजेपी नेता के दावे की सच्चाई



बीजेपी के आंध्र प्रदेश के महासचिव विष्णु वर्धन रेड्डी ने ये दावा करते हुए फोटो शेयर की कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में अमूल के खिलाफ बात की और नंदिनी के लिए समर्थन दिखाया, लेकिन दिल्ली में वे एक अमूल डेयरी में गए। हालांकि, बीजेपी नेता का दावा गलत साबित हुआ। पहली फोटो में राहुल गांधी ने कर्नाटक में नंदिनी स्टोर का दौरा किया था, लेकिन उनकी दूसरी फोटो पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद के पास की है जहां वे 'मोहब्बत का शरबत' नाम की स्टॉल पर नजर आ रहे हैं।



ये भी पढ़ें...




  • — Congress (@INCIndia) April 18, 2023




    कर्नाटक में नंदिनी आउटलेट गए थे राहुल



    पहली फोटो राहुल गांधी ने 16 अप्रैल को ट्वीट की थी जब वे कर्नाटक के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने नंदिनी आउटलेट से आइसक्रीम कोन खरीदा था। दूसरी फोटो कांग्रेस ने 18 अप्रैल को शेयर की थी जब राहुल गांधी पुरानी दिल्ली गए थे। इसमें राहुल को तरबूज का एक टुकड़ा पकड़े हुए देखा जा सकता है।



    अमूल वाला दावा निकला गलत



    इस फोटो में देख सकते हैं कि विक्रेता के स्टॉल पर अमूल दूध के कार्टन रखे हुए हैं, लेकिन ये अमूल आउटलेट नहीं है। राहुल गांधी की इसी फोटो को शेयर करते हुए दावा किया गया कि वे कर्नाटक में नंदिनी का सपोर्ट करते हैं और फिर दिल्ली में अमूल की दुकान पर भी जाते हैं। हालांकि, ये दावा पूरी तरह से गलत है। यहां बता दें अमूल ने मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया था कि राहुल गांधी अमूल डेयरी को सपोर्ट करते हैं।


    Rahul Gandhi राहुल गांधी Amul Milk अमूल दूध nandini milk nandini amul nandini store photo of rahul नंदिनी दूध नंदिनी अमूल राहुल का नंदिनी स्टोर फोटो