/sootr/media/media_files/f3Sotzbyt1RkAwZHjPlq.jpg)
meta AI Launch in India
Facebook की पेरेंट कंपनी Meta ने अपनी पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ) चैटबॉट Meta AI को भारत में लॉन्च कर दिया है।
अब भारतीय यूजर्स फ्री में मेटा के एआई चैटबॉट का यूज कर सकेंगे। यूजर्स इस एआई चैटबॉट का इस्तेमाल फेसबुक के अलावा उसके सभी प्लेटफॉर्म पर यानि कि वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर बिना पैसे खर्च किए कर पाएंगे।
Meta AI की खासियत
मेटा के एआई चैटबॉट की खास बात ये है कि ये टैक्स्ट के अलावा, यूजर्स को इमेज भी जनरेट करके देगा। इसके कारण यूजर्स अपने काम और अच्छे से कर सकेंगे।
वाट्सएप पर कैसे करें Meta AI यूज
जब आप सर्च बार में टाइप करते हैं तो आपकी चैट्स में उसके नतीजे दिखाने के साथ-साथ वे सवाल भी दिखाया जाता है
जो आप Meta AI से पूछ सकते हैं। मेटा एआई तब तक आपके उन मैसेज से कनेक्ट नहीं करता
जब तक आप उससे कोई सवाल नहीं पूछते हैं। आप वॉट्सऐप पर सर्च फीचर का इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं और सर्च बार में जाकर पहले की तरह ही चैट्स में मैसेज, फ़ोटो, वीडियो, लिंक, GIF, ऑडियो, पोल और डॉक्यूमेंट्स सर्च कर सकते हैं। हालांकि इससे आपके पर्सनल चैट को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
कैसे सर्च करें?
- अपनी चैट लिस्ट के सबसे ऊपर मौजूद सर्च फ़ील्ड पर टैप करें।
- सुझाए गए प्रॉम्प्ट पर टैप करें या अपना प्रॉम्प्ट टाइप करें और फिर सेंड बटन दबाएं।
- प्रॉम्प्ट टाइप करते ही आपको Meta AI से सवाल पूछें सेक्शन में सर्च से जुड़े सुझाव दिखेंगे।
- अगर पूछा जाए, तो सेवा की शर्तें पढ़ें और स्वीकार करें।
- सर्च से जुड़े किसी सुझाव पर टैप करें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक