मेवात-नूंह हिंसा को लेकर बजरंग दल का भोपाल समेत देशभर में प्रदर्शन, अब तक 6 की मौत, दिल्ली में बदरपुर टोल प्लाजा जाम 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
मेवात-नूंह हिंसा को लेकर बजरंग दल का भोपाल समेत देशभर में प्रदर्शन, अब तक 6 की मौत, दिल्ली में बदरपुर टोल प्लाजा जाम 

New Delhi. हरियाणा के मेवात और नूंह में हुई हिंसा ने बड़ा रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारियों ने 150 से ज्यादा वाहनों और दुकानों को आग लगा दी है। दुकानों और शोरूम में लूटपाट की गई है। अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा के विरोध में बजरंग दल बुधवार 2 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। इसका असर मप्र, जम्मू, दिल्ली, यूपी, हरियाणा तक देखने को मिल रहा है। दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बदरपुर बॉर्डर जाम कर दिया। उधर, यूपी के संभल और सहारनपुर, मध्य प्रदेश के भोपाल समेत कई शहरों में भी बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी पुलिस बल लगाया गया है। 



कई क्षेत्रों में कर्फ्यू, यूपी के 11 जिलों मे अलर्ट



बढ़ती हिंसा को लेकर नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है। अर्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियां तैनात की गई है। नूंह, पलवल, मानेसर, सोहाना और पटौदी में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। पुलिस-प्रशासन ने अब स्थिति काबू होने की जानकारी दी है। आरएएफ ने कई शहरों में फ्लैग मार्च निकाला है। इधर, हरियाणा में हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 जिलों मे अलर्ट है। राजस्थान मे भरतपुर के बाद अब अलवर में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह में 50 से अधिक घायलों में से 2 और लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। हिंसा में अब तक 2 होमगार्ड समेत 6 लोग मारे गए। घायलों में 10 पुलिसकर्मी हैं, जिनमें से तीन वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।



31 जुलाई को ऐसे शुरू हुई हिंसा : बृजमंडल यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने किया पथराव



सोमवार 31 जुलाई को नूंह में हिंदू संगठनों ने बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था। बृजमंडल यात्रा के दौरान इस पर समुदाय विशेष के लोगों ने अचानक पथराव कर दिया। देखते ही देखते यह हिंसा में बदल गया। सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई। साइबर थाने पर भी हमला किया गया। इस दौरान फायरिंग भी हुई। एक मंदिर में सैकड़ों लोगों को बंधक बनाया गया। पुलिस की दखल के बाद लोगों को वहां से निकाला गया। 



गुरुग्राम में मस्जिद पर हमला कर मौलवी की हत्या की



हिंसा गुरुग्राम तक पहुंच गई। भीड़ ने मंगलवार (1 अगस्त) देर रात एक मस्जिद पर हमला करके मौलवी की हत्या कर दी। कई दुकानों को भी आग के हवाले किया गया। हिंसा में अब तक दो होमगार्ड समेत छह लोगों की मौत हो चुकी है। 

 



पलवल में भी हिंसा 



नूंह के अलावा गुरुग्राम और पलवल में भी हिंसा की सूचना मिली है। पलवल में भीड़ ने परशुराम कॉलोनी में 25 से अधिक झोपड़ियों में आग लगा दी गई है। हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई। उधर, राजस्थान के भिवाड़ी में हाइवे पर भीड़ ने दो-तीन दुकानों में तोड़फोड़ की। तुरंत पुलिस ने एक्शन लिया है। 



हिंसा के पीछे साजिश, विहिप ने एनआईए जांच की मांग उठाई 



हिंसा को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। विश्व हिंदू परिषद ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए से हिंसा की जांच की मांग की है। हरियाणा के सीएम खट्टर ने कहा कि नूंह हिंसा में एक बड़ी साजिश दिख रही है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उधर, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी दावा किया कि हिंसा पूर्व नियोजित थी। उन्होंने कहा, इस हिंसा के पीछे कौन है, हम इसकी जांच करेंगे। 



उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में अलर्ट



हरियाणा के नूंह में हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 सीमावर्ती जिलों को रात्रि में गश्त बढ़ाकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी मुख्यालय ने मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, अलीगढ़, शामली, गौतम बुद्ध नगर में पुलिस को विशेष सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।



राजस्थान के अलवर में धारा 144 लागू



हरियाणा में तनाव को देखते हुए अलवर में धारा 144 लागू कर दी गई है। अलवर जिले में रामगढ़ ,गोविंदगढ़, टपूकड़ा, तिजारा, अलवर, कठूमर लक्ष्मणगढ़, मालाखेड़ा, किशनगढ़ बास कोटकासिम में 10 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी गई है।


नूंह हिंसा Haryana Nuh violence Bajrang Dal protests VHP demands NIA probe बजरंग दल का प्रदर्शन यूपी के 11 जिलों मे अलर्ट Mewat - Nuh voilence Rajasthan Section 144 UP 11 districts high alert Khattar calls attack conspiracy