माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो 10 बंद करने किया ऐलान, अब सॉफ्टवेयर नहीं होगा अपडेट, ऑपरेटिंग सिस्टम कर सकते हैं अपडेट

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो 10 बंद करने किया ऐलान, अब सॉफ्टवेयर नहीं होगा अपडेट, ऑपरेटिंग सिस्टम कर सकते हैं अपडेट

NEW DELHI. माइक्रोसॉफ्ट अपने सबसे पॉपुलर विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को बंद करने जा रहा है। दरअसल, कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में इसकी घोषण 30 अप्रैल को की है। कंपनी ने कहा कि वह विंडोज 10 के लिए प्रमुख सॉफ्टवेयर अपडेट जारी नहीं करेगा। वहीं विंडोज 10 22H2 ही आखिरी अपडेट होगा, जिसे हाल ही में जारी किया गया था। कंपनी अब इसके लिए कोई भी मेजर अपडेट रोलआउट नहीं करेगी। लेकिन 14 अक्टूबर 2025 तक विंडोज 10 डिवाइस के लिए सिक्योरिटी अपडेट यानी सेफ्टी और बग फिक्स अपडेट मिलते रहेंगे। कंपनी ने कहा कि मौजूदा लॉन्ग-टर्म सर्विसिंग चैनल, या एलटीएससी, रिलीज अभी भी सपोर्ट डेट तक अपडेट प्राप्त करेंगे।





2025 तक बंद हो सकता है विंडोज





कंपनी ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट अपने पॉपुलर विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को डिस्कंटीन्यू करने वाला है। कोई नया विंडोज 10 फीचर अपडेट नहीं आने के साथ माइक्रोसॉफ्ट अब विंडोज 11 में अपग्रेड करने की सिफारिश कर रहा है। लेकिन सपोर्ट विंडो 10 का उपयोग करने वाले लोग इसे डेट के बाद भी यूज कर सकते हैं, लेकिन उस समय के बाद अतिरिक्त सुरक्षा अपडेट मिलना भी बंद हो जाएंगे। ऐसे में आपका सिस्टम असुरक्षित हो जाएगा।





ये भी पढ़ें...





दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों ने कहा- प्रधानमंत्री हमारे मन की बात भी सुनें, बृजभूषण का क्रिमनल रिकॉर्ड





2021 में विंडोज 11 हुआ था अपग्रेड





माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 अक्टूबर 2021 में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को रोल आउट करना शुरू किया था। मई 2022 में इसे सभी सपोर्टेड डिवाइस के लिए जारी कर दिया था। विंडोज 11 को कई नए फीचर्स और कस्टमाइजेशन के साथ पेश किया गया था। Windows 11 के साथ डिजाइन, इंटरफेस और स्टार्ट मीनू को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं। विंडोज स्टार्ट साउंड में भी आपको बदलाव देखने को मिलेगा। Windows 11 के साथ वेलकम स्क्रीन के साथ Hi Cortana को हटा दिया गया है और लाइव टाइटल भी आपको नए विंडोज में देखने को नहीं मिलेगा।





ऐसे करें Windows 11 डाउनलोड





माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 वाले यूजर्स को Windows 11 का अपडेट जारी कर दिया है, जिसे आप सिस्टम अपडेट में जाकर चेक कर सकते हैं। नए विंडोज के साथ आप माइक्रोसॉफ्ट पीसी हेल्थ एप भी डाउनलोड कर सकते हैं। सिस्टम अपडेट में आपको Download Now का एक बटन दिखेगा जिस पर क्लिक करके बताए गए स्टेप को फॉलो करते हुए आप अपने कंप्यूटर में Windows 11 डाउनलोड कर सकेंगे।



 



microsoft news ms window 10 shut down माइक्रोसॉफ्ट ms window 11 ms window 10 Microsoft माइक्रोसॉफ्ट न्यूज एमएस विंडो 10 बंद एमएस विंडो 11 एमएस विंडो 10