माइक्रोसॉफ्ट ने APPLE के लिए नया को-पायलट ऐप किया लॉन्च, घंटों का काम होगा मिनटों में, देखें क्या हैं फीचर्स

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
माइक्रोसॉफ्ट ने APPLE के लिए नया को-पायलट ऐप किया लॉन्च, घंटों का काम होगा मिनटों में, देखें क्या हैं फीचर्स

BHOPAL. आईफोन यूजर्स के लिए एक गुड न्यूज है। कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने ऐपल के iOS यूजर्स के लिए को-पायलट ऐप लॉन्च किया है। अब आईफोन और आईपैड यूजर्स इस ऐप को इस्तेमाल कर सकेंगे। माइक्रोसॉफ्ट के इस एआई चैटबॉट को अब आईफोन यूजर्स भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

Copilot की खास बातें....

इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट ऐप ऐपल यूजर्स के लिए फ्री है। ये आपके तमाम सवालों के लिए एक सॉल्यूशन के रूप में काम करता है। इस ऐप पर यूजर बातचीत कर सकता हैं। यूजर सवाल पूछ सकते हैं या तरह-तरह की फोटोज भी क्रिएट कर सकते हैं।

अभी तक इतने लोगों ने किया इन्स्टॉल

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के नए को-पायलट ऐप लॉन्च होते से लोगों ने इसे डाउनलोड करना भी शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड कर इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि आपका डिवाइस iOS 15, आईपैडOS 15 या बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) होना चाहिए तभी आप इसे अपने फोन में इन्सटॉल कर सकेंगे।

एंड्रॉइड यूजर्स को मिल चुका है इसका फायदा

बता दें, माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट ऐप को पहले बिंग चैट के नाम से जानते थे। लेकिन कंपनी ने इसमें काफी सुधार कर इसे नया नाम और नई पहचान दी है। इस ऐप की अपनी अलग वेबसाइट है, जो बिंग से अलग है। अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसे ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। कोपायलट ऐप का मुकाबला चैटजीपीटी से होता है। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में कोपायलट को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी किया था।

ये हैं फीचर्स...

  • किसी भी सवाल का जवाब आसानी से मिलेगा।
  • कोपायलट ऐप में यूजर ईमेल लिख सकता हैं।
  • डॉक्यूमेंट बनाने में भी ये ऐप मदद करता है।
  • डॉक्यूमेंट के लिए ड्राफ्ट नोट फीचर मिलता है।
  • माइक्रोसॉफ्ट ने कैम्ब्रिज स्थित एआई म्यूजिक स्टार्टअप सुनो (Suno) के साथ पार्टनरशिप की है।
  • कुछ सर्च या एक्सेस करने के लिए ऐप में इमेज और टेक्स्ट इनपुट का ऑप्शन भी है।
  • एआई एप में Create AI music फीचर जोड़ा गया है। अब यूजर आसानी से यहां पर सॉन्ग भी क्रिएट करवा सकते हैं।
India new technology 2024 Microsoft Surface Laptop Microsoft Copilot Microsoft Copilot Android app launched co-pilot app Copilot app launched for iPhone users भारत की नई तकनीक 2024 माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट एंड्रॉइड ऐप लॉन्च को-पायलट ऐप आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए कोपायलट ऐप लॉन्च
Advertisment