रिया सिंघा के सिर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें कुल 51 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज रिया सिंघा के सिर सजा। 

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
मिस यूनिवर्स इंडिया 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीते रविवार की शाम एक शानदार समारोह का आयोजन हुआ, जहां भारतीय मूल की रिया सिंघा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 (Miss Universe India 2024) का खिताब मिला। रिया ने इस ताज को जीतकर अपनी मेहनत और आत्मविश्वास का प्रमाण दिया। वे अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिस यूनिवर्स 2024 ( Miss Universe 2024 ) में  भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वे अब अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर मिस यूनिवर्स 2024 में प्रतिनिधित्व करेंगी।

मुख्य प्रतियोगिता और विजेता

इस प्रतियोगिता में कुल 51 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। 1st रनर-अप प्रांजल प्रिया (#34) रहीं, जबकि छवि वर्ग ( #16 ) को 2nd रनर-अप घोषित किया गया। सुश्मिता रॉय (#47) और रूपफुज़ानो विसो (#39) ने क्रमश 3rd और 4th रनर-अप की पोजीशन हासिल की।

कार्यक्रम का आयोजन और आयोजनकर्ता

यह भव्य आयोजन जयपुर (Jaipur) में हुआ, जिसे लांस रेयमूंडो (Lance Reymundo) और एनगो नगोक जिया हान (Ngo Ngoc Gia Han) ने मेजबानी की। कार्यक्रम की शुरुआत एक धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से हुई, जिसमें सभी 51 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद प्रतियोगियों ने अपना परिचय दिया और इसके बाद स्विमसूट राउंड (Swimsuit Round) हुआ।

प्रदर्शन के विभिन्न राउंड

इसके बाद शो में स्पॉन्सर्स के ऑडियो-वीडियो प्रतियोगिता के टीज़र और इवनिंग गाउन राउंड (Evening Gown Round) जैसे सेगमेंट्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम में जज के रूप में निकिल आनंद, पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), वियतनामी स्टार न्गुयेन क्विन्ह (Nguyen Quynh), फोटोग्राफर रियान फर्नांडीज (Riyan Fernandez) और उद्यमी राजीव श्रीवास्तव (Rajeev Srivastava) जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया।

खिताब जीतने के बाद रिया सिंघा ने कहा 

मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीतने के बाद रिया सिंघा ने कहा, "मैंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है और खुद को इस ताज के लायक समझती हूं। मैं पिछले विजेताओं से बहुत प्रेरित हुई हूं और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खूबसूरती और बुद्धिमत्ता का परिचय दूंगी।"

सभी सब-कॉन्टेस्ट के विजेता

कार्यक्रम के दौरान सब-कॉन्टेस्ट (Sub-contest) के विजेताओं को सैश प्रदान किए गए और टॉप 20 प्रतियोगियों की घोषणा की गई। टॉप 20 ने एक बार फिर से इवनिंग गाउन में मंच पर अपनी सुंदरता का प्रदर्शन किया। इसके बाद पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया उर्वशी रौतेला ने प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने प्रतियोगिता के महत्व पर जोर दिया।

फाइनल राउंड और विजेता की घोषणा

टॉप 10 प्रतियोगियों ने अंतिम प्रश्नोत्तर राउंड (Question-Answer Round) में अपनी बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास से निर्णायकों का दिल जीता। आखिर में, सभी 50 प्रतिभागियों में से रिया सिंघा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज पहनाया गया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Urvashi Rautela मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता Riya Singha रिया सिंघा Miss Universe India 2024 मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 राजस्थान जयपुर