NEW DELHI. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली कर्नाटक की 25 साल की मॉडल दिविता राय ने मध्यप्रदेश के चंदेरी में टिश्यू फैब्रिक से बनी ड्रेस पहनी, जिसमें आधुनिक भारत की छवि का प्रतिनिधित्व देखने को मिला। 71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता अमेरिका के लुइसियाना स्थित न्यू ऑर्लियन्स में 14 जनवरी को आयोजित होगी। भारत में इस कार्यक्रम को JKN 18 चैनल के आधिकारिक फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
हर भारतवासी गर्व के लिए गर्व का क्षण
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता राय ने ऐसी ड्रेस पहनी है, जिसे देखकर हर भारतवासी गर्व का अनुभव कर रहा है। इस राउंड के लिए दिविता गोल्डन रंग की ड्रेस में 'सोने की चिड़िया' बनकर स्टेज पर पहुंची थीं। भारत जिसे कभी "सोने की चिड़िया" कहा जाता था, उसी लुक को दिविता राय ने क्रिएट किया था।
पेशे से मॉडल और आर्किटेक्ट भी है दिविता
दिविता का जन्म कर्नाटक में 10 जनवरी 1998 को हुआ था। फिलहाल वो मुंबई में रहती हैं। उन्होंने कर्नाटक से शिक्षा पूरी की, फिर मुंबई आ गईं। उन्होंने मुंबई के सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से बैचलर डिग्री ली। दिविता पेशे से एक मॉडल होने के साथ आर्किटेक्ट भी हैं। दिविता को बैडमिंटन और बास्केटबॉल खेलना भी पसंद है। उन्हें पेंटिंग और संगीत का भी शौक है। दिविता के पिता इंडियन ऑयल कंपनी में काम करते हैं। दिविता भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को अपनी प्रेरणा मानती हैं। दिविता मिस दीवा यूनिवर्स रह चुकी हैं।
प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 14 जनवरी को
इस प्रतियोगिता में दुनियाभर के 80 से अधिक देशों की सुंदरियां हिस्सा ले रही हैं। फाइनल राउंड 14 जनवरी को आयोजित होगा। डिजाइनर अभिषेक ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि यह ड्रेस हमारे देश के कारीगरों के बेहतरीन शिल्प कौशल का उदाहरण है। जिस पर हाथों की कारीगरी की गई है। यह ड्रेस मध्यप्रदेश के चंदेरी जिले में हाथ से बनने वाले टिश्यू फैब्रिक से बनाई गई है, जिसमें आधुनिक भारत की छवि को भी प्रतिनिधित्व किया गया है।
दिविता बन चुकी हैं मिस डीवा यूनिवर्स
दिविता ने मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का टाइटल अपने नाम किया था। मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने उन्हें दीवा यूनिवर्स का ताज पहनाया था। अब वो मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
A post shared by Abhishek Sharma Official (@abhisheksharmastudio)
पेशे से मॉडल और आर्किटेक्ट भी है दिविता
दिविता का जन्म कर्नाटक में 10 जनवरी 1998 को हुआ था। फिलहाल वो मुंबई में रहती हैं। उन्होंने कर्नाटक से शिक्षा पूरी की, फिर मुंबई आ गईं। उन्होंने मुंबई के सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से बैचलर डिग्री ली। दिविता पेशे से एक मॉडल होने के साथ आर्किटेक्ट भी हैं। दिविता को बैडमिंटन और बास्केटबॉल खेलना भी पसंद है। उन्हें पेंटिंग और संगीत का भी शौक है। दिविता के पिता इंडियन ऑयल कंपनी में काम करते हैं। दिविता भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को अपनी प्रेरणा मानती हैं। दिविता मिस दीवा यूनिवर्स रह चुकी हैं।
A post shared by Abhishek Sharma Official (@abhisheksharmastudio)
A post shared by Abhishek Sharma Official (@abhisheksharmastudio)