बंगाल की खाड़ी से शुरू हुआ मोचा तूफान, आंध्रप्रदेश समेत 3 राज्यों में अलर्ट, 8-11 मई तक रहेगा असर, मछुआरों के लिए एडवाइजरी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
बंगाल की खाड़ी से शुरू हुआ मोचा तूफान, आंध्रप्रदेश समेत 3 राज्यों में अलर्ट, 8-11 मई तक रहेगा असर, मछुआरों के लिए एडवाइजरी

NEW DELHI. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे चक्रवात को लेकर चेतावनी जारी की गई है। संभावना जताई गई है कि यह चक्रवात तूफान बनकर देश के पूर्वी तट से टकरा सकता है। इस तूफान को मोचा नाम दिया गया है। इस मोचा का असर आंध्र प्रदेश समेत तीन राज्यों पर सबसे ज्यादा होगा। इसे लेकर तीनों प्रदेशों में अलर्ट जारी किया गया है। मछुआरों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। भारतीय मौसम विभाग बताया कि मोचा के कारण आंध्रप्रदेश में तीन दिनों तक बारिश जारी रहेगी। इसके अलावा पूर्वी तट के अलग-अलग हिस्सों में भी बारिश हो सकती है।





आंध्रप्रदेश में हाई अलर्ट





मोचा तूफान को लेकर आंध्र प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा है कि “उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है। इसके अलावा रायलसीमा के अलग-अलग स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बिजली और तेज हवाओं के साथ तूफान आने की संभावना है। 





ये भी पढ़ें...















ओडिशा में भी अलर्ट





चक्रवात के रुख को देखते हुए मौसम विभाग ने ओडिशा में भी अलर्ट रहने को कहा है। राज्य के 18 जिलों में तूफान का असर हो सकता है। इसके चलते लोगों को सावधान रहने को कहा गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तूफान को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद अधिकारियों से उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया।





पश्चिम बंगाल में भी तूफान से निपटने तैयारी





ओडिशा के साथ ही पश्चिम बंगाल के सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है। राज्य में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को आपात स्थितियों निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। इसके साथ ही मछुआरों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है। मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह जारी करते हुए कहा है कि 8 से 11 मई के दौरान समुद्र के अंदर ना जाएं। वहीं, जो लोग समुद्र के अंदर हैं, उन्हें लौटने को कहा गया है।



Cyclone alert in Andhra Pradesh warning of Mocha storm effect of storm in Odisha West Bengal effect of Mocha storm will remain for three days आंध्र प्रदेश में तूफान का अलर्ट मोचा तूफान की चेतावनी तूफान का असर ओडिशा पश्चिम बंगाल में तीन दिन रहेगा मोचा तूफान का असर