मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला : 2028 तक मुफ्त अनाज, पाक सीमावर्ती इलाकों में सड़क बनाने को मिली मंजूरी

कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ( PMGKAY) और अन्य योजनाओं के तहत जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक मुफ्त फोर्टिफाइड चावल ( Fortified Rice ) की आपूर्ति जारी रखने की मंजूरी दे दी है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-09T164800.069
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार ( 9 अक्टूबर 2024 ) को कई योजनाओं को हरी झंडी दी है। कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ( PMGKAY) और अन्य योजनाओं के तहत जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक मुफ्त फोर्टिफाइड चावल ( Fortified rice ) की आपूर्ति जारी रखने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ( Union Minister Ashwini Vaishnav ) ने घोषणा की कि इसका पूरा खर्च 17 हजार 82 करोड़ रुपए आएगा, जो केंद्र सरकार खर्च करेगी।

गुजरात के लोथल को मिला तोहफा

मोदी कैबिनेट ने गुजरात के लोथल ( Lothal ) में नेशनल मैरीटाइम हेरिटेज कॉम्प्लेक्स के निर्माण के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी है। प्रपोजल का उद्देश्य की समृद्ध और विविधता से भरी हुई समुद्री विरासत को प्रदर्शित करना है। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि जब यह बनकर तैयार हो जाएगा तो यह दुनिया का सबसे बड़ा मैरीटाइम हेरिटेज कॉम्प्लेक्स ( Maritime Heritage Complex ) होगा। 

सीमावर्ती इलाके में सड़कों की मंजूरी 

मोदी कैबिनेट ने राजस्थान और पंजाब ( Rajasthan and Punjab ) के सीमावर्ती इलाके में सड़कों को बनाने की मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार इन क्षेत्रों में  2 हजार 280 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 4 हाजार 406 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा।  इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (  NMHC ) के विकास को मंजूरी दे दी है।  यह परियोजना दो चरणों में पूरी की जाएगी। 

कर्मचारियों को DA का तोहफा !

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उम्‍मीद है कि महंगाई भत्ता में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं पेंशनर्स ( Pensioners ) के लिए महंगाई राहत भी 3 फीसदी तक बढ़ सकता है। ऐसे में अगर महंगाई भत्ता में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए DA और DR बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा। 

ये खबर भी पढ़िए...वन नेशन-वन इलेक्शन को मोदी कैबिनेट की हरीझंडी, शीत सत्र में पेश होगा बिल

कर्मचारियों को DA का इंतजार 

कर्मचारी इस घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिससे उनके डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। यह बदलाव अक्टूबर में लागू होगा। यह पिछले साल के पैटर्न के अनुरूप है, जब अक्टूबर के आरंभ में वेतन बढ़ोतरी का ऐलान हुआ था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मोदी कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना मोदी कैबिनेट का फैसला हिंदी न्यूज मोदी कैबिनेट नेशनल हिंदी न्यूज मोदी कैबिनेट मंत्रालय केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव PMGKAY मुफ्त फोर्टिफाइड चावल Maritime Heritage Complex सड़क मंजूर