तेलंगाना पहुंचे मोदी, एक हप्ते में दूसरी वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, केसीआर पर साधा निशाना, बोले- तिलमिलाए हुए हैं

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
तेलंगाना पहुंचे मोदी, एक हप्ते में दूसरी वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, केसीआर पर साधा निशाना, बोले- तिलमिलाए हुए हैं

 SIKANDRABAD. पीएम नरेंद्र मोदी ने एक हप्ते में दूसरी वंदे भारत ट्रेन को शनिवार, 8 अप्रैल को हरी झंडी दिखाई। तेलंगाना के सिकंदराबाद में पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी और तेलंगाना को कई प्रोजेक्ट की सौगात दी। पीएम ने सिकंदराबाद से तिरूपति के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को भी रवाना किया। इससे पहले 2 अप्रैल को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल से दिल्ली के बीच वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी। सिकंदराबाद में पीएम मोदी ने तेलंगाना के सीएम केसीआर पर जबरदस्त निशाना भी साधा और कहा कि ये तिलमिलाए हुए हैं और बौखलाहट में कुछ भी किए जा रहे हैं।



भ्रष्टाचार की जड़ पर मोदी ने किया प्रहार



पीएम मोदी ने कहा कि हमने देशभर में डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था बढ़ाई है लेकिन ऐसा पहले क्यों नहीं हुआ? इसलिए नहीं हुआ क्योंकि परिवारवादी ताकतें व्यवस्था पर, सिस्टम पर अपना कंट्रोल छोड़ना नहीं चाहती थीं। किस लाभार्थी को क्या लाभ मिले, कितना मिले ये नियंत्रण ये परिवारवादी अपने पास ही रखना चाहते थे।



 ये भी पढ़ें...








तिलमिलाए हुए हैं भ्रष्ट, कोर्ट ने भी दिया झटका



पीएम ने कहा कि इनके तीन मतलब सच थे। पहला इनके ही परिवार की जय जयकार हो, दूसरा करप्शन का पैसा इनके पास आता रहे और तीसरा जो पैसे गरीब के लिए भेजे जाते थे वह पैसे इनके भ्रष्ट ईको सिस्टम के अंदर बांटने में काम आ जाए। ये तिलमिलाए हुए हैं, बौखलाहट में कुछ भी किए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ऐसे कई राजनीतिक दल कोर्ट पहुंच की हमें सुरक्षा दो कि हमारे भ्रष्टाचार की किताबें कोई खोले नहीं, कोर्ट ने वहां भी उन्हें झटका दे दिया।



पीएम मोदी ने तेलंगाना सीएम पर साधा निशाना



प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के सीएम केसीआर और उनकी राजनीति पर हमला करते हुए कहा कि कुछ मुट्ठीभर लोग विकास कार्यों से भौखलाए हुए हैं, ऐसे लोग जो परिवारवाद, भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार को पोषित करते रहे हैं, उन्हें काम करने वाले लोगों से परेशानी हो रही है। इन्हें देश, समाज के भले से कोई लेनादेना नहीं है। इन्हें सिर्फ अपने कुंबे को फलता फूलता देखना पसंद है। तेलंगाना को ऐसे लोगों से सतर्क रहना जरूरी है।



9 साल में 70 किमी का मेट्रो नेटवर्क बनाया



पीएम ने कहा, तेलंगाना के लोगों के विकास को लेकर जो सपना आपने देखा था उसको पूरा करना केंद्र की एनडीए सरकार अपना कर्तव्य समझती है। हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, के मॉडल को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। बीते 9 वर्षों के दौरान हैदराबाद में करीब 70 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क बनाया गया है। हैदराबाद के मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम हुआ है। एमएमटीएस का तेजी से विस्तार हो इसके लिए इस वर्ष के केंद्रीय बजट में तेलंगाना के लिए 600 करोड़ रुपए रखे गए हैं। पीएम मोदी ने तेलंगाना में 11 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की शुरुआत की। 



चेन्नई के इतिहास का महत्वपूर्ण दिन- ज्योतिरादित्य सिंधिया



चेन्नई हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन के उद्घाटन को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, चेन्नई के इतिहास में आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। चेन्नई भारत की क्षमता को दर्शाता है। चेन्नई एयरपोर्ट की क्षमता आज 50 फीसदी बढ़ जाएगी। यह राज्य को ना केवल दक्षिण भारत बल्कि पूरे भारत के लिए प्रवेश द्वार बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।


पीएम नरेंद्र मोदी पीएम सिकंदराबाद में मोदी केसीआर पर निशाना मोदी ने वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई दूसरी वंदे भारत ट्रेन PM in Secunderabad Modi targets KCR PM Narendra Modi Modi flagged off Vande Bharat second Vande Bharat train
Advertisment