Kochi. पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 25 अप्रैल को केरल को राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। मोदी ने तिरुवनंतपुरम स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी कोच्चि में देश को पहली वॉटर मेट्रो भी सौंपेंगे। यह वंदे भारत देश और अप्रैल महीने में संचालित पांचवीं ट्रेन है। इसके बाद 11 बजे प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम में सेंट्रल स्टेडियम में 3200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर बाद शाम को 4 बजे नमो चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान का दौरा करेंगे।
#WATCH | Kerala: PM Narendra Modi flags off the Thiruvananthapuram Central- Kasaragod Vande Bharat Express train from Thiruvananthapuram Central railway station. pic.twitter.com/ESS8GBaBiD
— ANI (@ANI) April 25, 2023
मोदी के दिनभर के कार्यक्रम
पीएम मोदी मंगलवार, 25 अप्रैल शाम को लगभग 4.30 बजे वे दादर और नगर हवेली सिल्वासा में 4850 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी शाम 6.10 बजे दमन में रोड शो करेंगे। इसके बाद शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री दमन में देवका सीफ्रंट का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी सोमवार, 24 अप्रैल से ही दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे हुए हैं। सोमवार को पीएम मोदी ने केरल के अलग-अलग चर्च के पादरियों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कोच्चि में रोड शो भी किया। उन्होंने अलग-अलग मुद्दों को लेकर राज्य की दो मुख्य पार्टियों सत्ताधारी माकपा और विपक्षी कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
ये भी पढ़ें...
मोदी ने जारी कीं वॉटर मेट्रो की तस्वीरें
पीएम मोदी ने वॉटर मेट्रो की सोमवार, 24 अप्रैल को तस्वीरें जारी की थीं। उन्होंने बताया कि कोच्चि वाटर मेट्रो शहर के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में अहम साबित होगी। इस परियोजना को केरल के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जा रहा है। मोदी मंगलवार, 25 अप्रैल को केरल में भारत की पहली ‘वॉटर मेट्रो रेल सेवा’ का लोकार्पण करेंगे। ये सेवा ऐसे शहरों के लिए बेहद उपयोगी मानी जा रही है, जहां पारंपरिक मेट्रो रेल में कई बाधाएं हैं।
वॉटर मेट्रो रेल सेवा की कुछ खास जानकारियां
- कोच्चि वॉटर मेट्रो शहर के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में अहम साबित होगी। करीब 1,136 करोड़ रुपए की परियोजना को केरल के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जा रहा है। यह शहर में सार्वजनिक परिवहन और पर्यटन के जरिए आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दे सकेगा।