लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले इलेक्शन कमीशन दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। ऐसा पहली बार है जब आयोग ने आम चुनावों की वोटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। 1952 से लेकर अब तक के किसी भी लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग ने वोटिंग के बाद और रिजल्ट के पहले कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है।
आयोग ने 16 मार्च को की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
इससे पहले चुनाव आयोग ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें लोकसभा और 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग इस कॉन्फ्रेंस में 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर कुछ नई जानकारी साझा कर सकता है। विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग पर मतदान प्रतिशत देर से जारी करने के आरोप लगाए थे, आयोग इसे लेकर भी बयान जारी कर सकता है। वहीं, रविवार को कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह पर 180 डीएम को धमकाकर मतगणना प्रभावित करने का आरोप लगाया था, आयोग इस पर भी जवाब दे सकता है।
खबर अपडेट हो रही है
ये खबर भी पढ़िए...
अनुमान में मोदी सरकार, झूम गया शेयर बाजार, सेंसेक्स 2595 अंक उछलकर खुला, निफ्टी 23,300 के पार
लोकसभा चुनाव 2024 ( lok sabha election 2024 ) के नतीजों से पहले एग्जिट पोल में NDA की सरकार बनने के अनुमान से घरेलू शेयर बाजार ने आज यानी सोमवार 3 जून को धमाकेदार ओपनिंग की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स बाजार खुलते ही 2595 अंक उछलकर खुला। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 2594.53 अंक की जोरदार बढ़त के साथ 7655.84 के लेवल पर शानदार कारोबार करता हुआ खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी भी 788.85 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 23319.55 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। व्यापक सूचकांक सकारात्मक दायरे में खुले। बैंक निफ्टी सूचकांक 1905.90 अंक या 3.89% बढ़कर 50,889.85 पर खुला।
इन स्टॉक्स में हलचल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( एनएसई) के निफ्टी 50 इंडेक्स पर अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अडानी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्ड और एनटीपीसी सबसे ज्यादा फायदे में कारोबार करते दिखे, जबकि आयशर मोटर्स निफ्टी 50 इंडेक्स पर एकमात्र पिछड़ा हुआ शेयर रहा। बीते 1 जून को अधिकांश एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला एनडीए 2024 के लोकसभा चुनाव में 543 में से 350 से अधिक सीटें जीत सकता है। निवेशकों ने अलग-अलग सेक्टर में जमकर खरीदारी की और मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी लगभग 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।
कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा
इस बीच, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 11.1 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 423.21 लाख करोड़ रुपये हो गया। 4 जून यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने वाले हैं। इससे पहले बाजार में निवेशकों का भरोसा काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। बता दें, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 31 मई को 1,613.24 करोड़ रुपये मूल्य के भारतीय इक्विटी खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने महीने के आखिरी दिन 2,114.17 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी खरीदे। निवेशकों को उम्मीद है कि मोदी आर्थिक वृद्धि को जारी रखने के लिए बुनियादी ढांचे और विनिर्माण पर खर्च करेंगे।
-
Jun 03, 2024 13:21 IST17 C की देश में सबसे ज्यादा चर्चा
मानवीय गलती किसी से भी हो सकती है, उसे हम सुधारेंगे। 17 C की देश में सबसे ज्यादा चर्चा में है। यूपीएससी की तैयारी कर रहे बच्चों को इस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए कि ये क्या है।
-
Jun 03, 2024 13:17 ISTCEC बोले- हर राउंड का रिजल्ट डिस्प्ले होगा
कल मल्टीपार्टी मीटिंग में हमसे कुछ मांगें की गई थीं। हम सबको मानेंगे। जैसे सीसीटीवी, दिन तारीख को दिखाया जाए, हर राउंड का रिजल्ट डिस्प्ले होना चाहिए। ये सब होगा।
-
Jun 03, 2024 13:11 ISTकाउंटिंग में गलती नहीं हो सकती
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- जिस तरह वोटिंग प्लानिंग से कराई, उसी तरह काउंटिंग भी मुस्तैदी से होगी। 10.50 लाख बूथ, एक हॉल में 14 टेबल। 8000 से ज्यादा उम्मीदवार हैं। 30 से 35 लाख लोग बाहर हैं। वहां माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे। कम से कम 70 -80 लाख लोगों के बीच काम होगा। गलती हो ही नहीं सकती।
-
Jun 03, 2024 13:10 ISTन पैसा बंटा, न शोर हुआ
न कहीं साड़ी बंटी, न कुकर बंटा, न पैसा बंटा, कहीं देखने को मिला इस बार, नहीं मिला। हमने देखा ही नहीं जो नहीं हुआ। 10 बजे के बाद शोर नहीं हुआ। शांतिपूर्ण चुनाव हुए।
-
Jun 03, 2024 13:05 ISTनेताओं के रिश्तेदारों को सीएम ऑफिस से हटाया
पहले होता था आचार संहिता में सारे विकास कार्य बंद हो जाते थे। इस बार हमने इसे बदला, 48 घंटे का समय दिया ताकि सरकारी योजनाएं चलती रहें। इस बार नया नैरेटिव सेट किया गया। राजनेताओं के रिश्तेदारों को चीफ मिनिस्टर ऑफिस से हटाया गया। -
Jun 03, 2024 13:00 IST642 मिलियन वोटर्स ने मतदान किया
642 मिलियन मतदाताओं ने उदासीनता के जगह हिस्सेदारी को चुना। संदेह की जगह विश्वास को चुना और कुछ मामलों में गोली की जगह बैलट को चुना। हम लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करते हैं।
-
Jun 03, 2024 13:00 ISTबुजुर्ग वोटर बूथ पर आना चाह रहे थे
बुजुर्ग वोटर्स के लिए हमने वोट फ्रॉम होम की व्यवस्था की थी, लेकिन उन्होंने हमसे कहा कि हम बूथ पर आना चाहते है, आने वाले समय में यूथ भी इससे प्रेरणा लेगा। 135 स्पेशल ट्रेन चल रही थीं, जो सोर्स को लेकर आ-जा रही थीं। -
Jun 03, 2024 12:59 ISTहमारे यहां सबसे ज्यादा महिला वोटर
हमने 4 M की बात की थी। हम उस बारे में बात करेंगे। 31 करोड़ महिला वोटर हैं। ये आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा है। हमें इन महिला वोटर्स को खड़े होकर सम्मान देना चाहिए। हमने पूरे चुनाव में ये कोशिश की महिलाओं को लेकर किसी भी नेता के मुंह से कोई ऐसी बात न निकले जो उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाए। किसी ने की भी तो उस पर सख्त एक्शन लिया। -
Jun 03, 2024 12:55 ISTपहली बार 100 प्रेस नोट जारी किए
मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- 16 मार्च को हम मिले थे, अब चुनाव खत्म हो रहे हैं। इसलिए दोबारा मुलाकात हो रही है। इस बार हमने पहली बार 100 प्रेस नोट रिलीज किए हैं। यह पहला मौका है जब इतने प्रेस नोट जारी किए गए। आज हम पिछले 7 चरणों के सफर के बारे में बात करेंगे।