अलीगढ़ में मोदी: राजा महेंद्र प्रताप स्टेट University का किया उद्घाटन, बचपन का किस्सा सुनाया

author-image
एडिट
New Update
अलीगढ़ में मोदी: राजा महेंद्र प्रताप स्टेट University का किया उद्घाटन, बचपन का किस्सा सुनाया

अलीगढ़. पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 सितंबर को अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर के नोड और राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी (Raja Mahendra Pratap Singh State University, Aligarh) का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने कहा, सीएम योगी (CM yogi) के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश का बहुत विकास हुआ। देश-दुनिया के छोटे-बड़े निवेशक अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) आ रहे हैं। ये तब होता है जब निवेश के लिए जरूरी माहौल बनता है और जरूरी सुविधाएं मिलती हैं। केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार मिलकर लोगों को सुविधाएं देने का काम कर रही है।

अलीगढ़ के मुस्लिम ताले वाले का किस्सा सुनाया

पीएम मोदी (PM modi) ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए अलीगढ़ (Aligarh) के एक ताले वाले का किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि ‘एक मुस्लिम शख्स थे, जो हर साल तीन महीने के लिए हमारे गांव में आते थे। वे हमारे क्षेत्र में ताले बेचने आते थे। मेरे पिता से उनकी अच्छी दोस्ती थी। वह दिन भर जो भी पैसा कमाते थे। उसे पिता जी सौंप देते थे। इसके बाद जब वह गांव से जाते थे तो पिता जी से सारा पैसा लेकर चले जाते थे।’

डिफेंस में हम निर्यातक बनकर उभर रहे- पीएम

पीएम ने डिफेंस कॉरिडोर (Defense Corridor) के निर्माण को बड़ी उपलब्‍धि बताते हुए कहा कि आज देश ही नहीं दुनिया भी देख रही है कि आधुनिक ग्रेनेड और राइफल से लेकर लड़ाकू विमान, ड्रोन, युद्धपोत भारत में निर्मित हो रहे हैं। भारत दुनिया के एक बड़े रक्षा आयातक की छवि से बाहर निकलकर दुनिया के एक अहम रक्षा निर्यातक की छवि बनाने की तरफ बढ़ रहा है।

The Sootr उदघाटन aligarh CM Yogi pm modi in aligarh pm modi aligarh connection अलीगढ़ में मोदी मोदी का ताला वाला किस्सा Raja Mahendra Pratap Singh State University Defense Corridor मोदी का किस्सा मोदी का बचपन का किस्सा