/sootr/media/media_files/2025/08/30/80-2025-08-30-17-59-50.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/08/30/80-2025-08-30-17-13-27.jpg)
पीएम मोदी का जापान दौरा
प्रधानमंत्री मोदी का जापान दौरा दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ, जिसमें 10 ट्रिलियन येन निवेश और कई ऐतिहासिक समझौते हुए। बुलेट ट्रेन यात्रा, रक्षा सहयोग और सांस्कृतिक साझेदारी जैसे क्षेत्रों में भी अहम कदम उठाए गए।
/sootr/media/media_files/2025/08/30/80-2025-08-30-17-20-27.jpg)
बुलेट ट्रेन यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी और जापान के पीएम शिगेरू इशिबा ने सेंडाई तक बुलेट ट्रेन यात्रा की। यह यात्रा दोनों देशों के बीच परिवहन क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।
/sootr/media/media_files/2025/08/30/80-2025-08-30-17-23-06.jpg)
भारतीय ट्रेन ड्राइवरों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा के दौरान भारतीय ट्रेन ड्राइवरों से मुलाकात की, जो जापान में बुलेट ट्रेन चलाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं। (बुलेट ट्रेन ट्रायल ) ये ड्राइवर भविष्य में भारत में बुलेट ट्रेनों को चलाएंगे, जिससे भारत में तेज और सुरक्षित रेल यात्रा की शुरुआत हो सकेगी।
/sootr/media/media_files/2025/08/30/80-2025-08-30-17-26-34.jpg)
भारत-जापान के ऐतिहासिक समझौते
इस दौरे के दौरान भारत और जापान के बीच 150 समझौते हुए, जिनमें रक्षा, तकनीकी नवाचार, स्वास्थ्य, क्लीन एनर्जी और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया। इन समझौतों से दोनों देशों के रिश्तों को नई दिशा और मजबूती मिली है।
/sootr/media/media_files/2025/08/30/80-2025-08-30-17-29-20.jpg)
आर्थिक साझेदारी को बढ़ावा
दोनों देशों के नेताओं ने आर्थिक सहयोग को और मजबूत करने के लिए एक साझा विजन पेश किया। जापान ने वादा किया कि वह अगले 10 सालों में भारत में 6 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगा, जिससे भारत में विकास के नए अवसर पैदा होंगे।
/sootr/media/media_files/2025/08/30/80-2025-08-30-17-31-26.jpg)
राज्य स्तरीय जुड़ाव
जापान के 16 प्रीफेक्चर्स के गवर्नरों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, जो भारत-जापान संबंधों का अद्वितीय उदाहरण है। इस तरह का राज्य स्तरीय जुड़ाव पहले कभी नहीं हुआ था।
/sootr/media/media_files/2025/08/30/80-2025-08-30-17-35-38.jpg)
दारुमा गुड़िया का उपहार
टोक्यो के शोरिनजान दारुमा-जी मंदिर के प्रमुख पुजारी ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पारंपरिक जापानी गुड़िया, 'दारुमा गुड़िया', भेंट की, जिसे सौभाग्य लाने वाली गुड़िया माना जाता है।