मोदी के विदेश दौरे का दूसरा चरण: मोदी पहुंचे पापुआ न्यू गिनी, वहां के पीएम मारेप ने पैर छुए, जानें इस देश की यात्रा क्यों है अहम

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
मोदी के विदेश दौरे का दूसरा चरण: मोदी पहुंचे पापुआ न्यू गिनी, वहां के पीएम मारेप ने पैर छुए, जानें इस देश की यात्रा क्यों है अहम

NEW DELHI. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। जहां उनका स्वागत वहां के पीएम जेम्स मारेप ने किया। मारेन ने मोदी के पैर छूआ और गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। इस इंडो पैसिफिक रीजन में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ये पहला दौरा है। आपको बता दे कि  पापुआ न्यू गिनी की सरकार ने अपनी परंपरा को तोड़ते हुए PM मोदी का वेलकम किया। दरअसल, इस देश में सूर्यास्त होने के बाद किसी भी विदेशी मेहमान का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत नहीं किया जाता है, लेकिन भारत की अहमियत को देखते हुए वहां की सरकार ने ये फैसला लिया।



ये यात्रा क्यों है अहम



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पापुआ न्यू गिनी यात्रा कुछ मायने में ऑस्ट्रेलिया और जापान की तुलना में ज्यादा अहम मानी जा रही है। दरअसल, भारत की तुलना में बेहद छोटा-सा यह द्वीप राष्ट्र संसाधनों के मामले में तो समृद्ध है ही, साथ ही भौगोलिक स्थिति के कारण भी यह खास अहमियत रखता है। चीन ने रणनीतिक रूप से खुद को मजबूत करने के लिए पिछले कुछ सालों से इस द्वीप राष्ट्र पर नजरें टिका रखी हैं। दोनों देशों के बीच नजदीकी भारत-प्रशांत क्षेत्र के पूरे रणनीति ढांचे के लिए चुनौतियां बढ़ाने वाली है। अब, मोदी की यात्रा से पापुआ न्यू गिनी में चीन के बढ़ते दबदबे पर अंकुश लगने की उम्मीद है।



हर-हर मोदी, भारत माता की जय से हुआ स्वागत



पीएम मोदी जैसे ही पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरस्बी के एयरपोर्ट पहुंचे। वैसे ही वहां सैकड़ों भारतीय तिरंगा लिए पीएम के स्वागत करने के साथ भारत माता की जय नारे और हर-हर मोदी के नारे लगाने लगे। इस दौरान पापुआ न्यू गिनी में बसे भारतीय लोगों ने भी पीएम मोदी से कई लोगों से मुलाकात की। वहीं, कई भारतीय लोगों ने पीएम मोदी को तोहफे देने के साथ फोटो खिंचाने को लेकर भी उत्साहित दिखे।



ये भी पढ़ें...



J&K में आज से G-20 की बैठक शुरू, टूरिज्म वर्किंग ग्रुप के 180 प्रतिनिधि होंगे शामिल, ग्रीन टूरिज्म, स्किल्स पर होगी चर्चा



FIPIC समिट में होंगे शामिल

पीएम मोदी यहां फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक कॉर्पोरेशन (FIPIC) समिट में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इस मीटिंग में 14 देशों के नेता भाग लेंगे। पापुआ न्यू गिनी के दौरे के बाद पीएम मोदी यहां से सीधे ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। वहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। ऑस्ट्रेलिया में अब से हैरिस पार्क क्षेत्र को 'लिटिल इंडिया' के नाम से जाना जाएगा। इसकी घोषणा पीएम के सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान की जाएगी।



जापान में किया प्रतिमा का अनावरण



पीएम मोदी अपनी विदेश यात्रा को भारतीय संस्कृति के लिए एक वाहन के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने जापान के हिरोशिमा में गांधीजी की प्रतिमा का अनावरण किया था। उन्होंने भारतीय संस्कृति से जुड़े एक भाषाविद और एक कलाकार से मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित किया था।



यात्रा का दूसरा चरण शुरू



पीमए मोदी के विदेश दौरे का दूसरा चरण शुरू हो गया है। दूसरे चरण में मोदी वह FIPIC समिट के लिए पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं। इसके बाद तीसरे चरण में प्रधानमंत्री 22 मई को आस्‍ट्रेलिया पहुंचेंगे। यहां पहुंचकर 23 मई को प्रधानमंत्री सिडनी में एक कार्यक्रम में शिरकत कर भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद 24 मई को आस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बनीज के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसी दिन वह ऑस्‍ट्रेलिया के प्रमुख कारोबियों और निजी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 25 मई को सुबह दिल्ली वापस आ जाएंगे।

 


PM Modi foreign trip पीएम मोदी की विदेश यात्रा Papua New Guinea PM Modi Marep touched his feet India relations with foreign countries पापुआ न्यू गिनी पीएम मोदी के मारेप ने छुए पैर भारत के विदेशी देशों से संबंध