प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में दी जाएगी 21 तोपों से सलामी, स्टेट डिनर, बाइडेन परिवार की तरफ से निजी भोज

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में दी जाएगी 21 तोपों से सलामी, स्टेट डिनर, बाइडेन परिवार की तरफ से निजी भोज

Washington. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त राज्य अमेरिका की आगामी यात्रा 2023 की सबसे महत्वपूर्ण राजनयिक यात्राओं में से एक है। पीएम मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा करेंगे, जो उनका पहला आधिकारिक स्टेट विजिट है। यह पहली बार होगा जब मोदी को व्हाइट हाउस पहुंचने पर 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। वे स्टेट डिनर करेंगे और बाद में बाइडेन परिवार की तरफ से दिए जाने वाले निजी भोज में शामिल होंगे। मोदी संसद के साझा सत्र को संबोधित करेंगे। ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री होने का रिकॉर्ड भी बनाएंगे। मोदी की यात्रा से उत्साहित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि पूरे देश में हर कोई भारतीय प्रधानमंत्री से मिलना चाहता है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि वाशिंगटन और न्यूयॉर्क की यात्रा के दौरान मोदी का व्यस्त कार्यक्रम है।



21 जून- तोपों से सलामी, स्टेट डिनर



शेड्यूल के अनुसार, मोदी को व्हाइट हाउस पहुंचने पर 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। व्हाइट हाउस में ही 22 जून को उनके सम्मान में स्टेट डिनर होगा। लेकिन उससे एक दिन पहले 21 जून को राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन खास मोदी के लिए डिनर रख रहे हैं। 



21 जून 2023



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसमें कई भारतवंशी भी शामिल होंगे। फिर वह वॉशिंगटन डीसी पहुंचेंगे। सैकड़ों भारतीय-अमेरिकी मोदी के स्वागत के लिए वाइट हाउस के सामने लाफायेट स्क्वायर पार्क में जुटेंगे। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का परिवार प्रधानमंत्री मोदी के लिए इसी दिन एक निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेगा। प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति बाइडन और बाइडन परिवार एक साथ बैठेंगे, डिनर और बातचीत करेंगे।



22 जून- शानदार स्वागत समारोह 



वाइट हाउस के साउथ लॉन में प्रधानमंत्री मोदी का शानदार स्वागत समारोह होगा। इस दौरान 7 हजार भारतवंशी जुटेंगे। मोदी अमेरिकी संसद के साझा सत्र को संबोधित करेंगे। इस सत्र में दो बार विचार रखने वाले मोदी पहले भारतीय पीएम होंगे।



22 जून- पहला राजकीय भोज



22 जून की रात मोदी के सम्मान में वाइट हाउस स्टेट डिनर (राजकीय भोज) दे रहा है। इसमें उन सभी लोगों को बुलाया गया है, जो भारत-अमेरिका संबंधों के लिए अहम हैं। 120 लोग स्टेट डिनर में शामिल होंगे। वॉशिंगटन डीसी के लिए विमान और होटल रूम के किराए अचानक बढ़ गए हैं। हर कोई इस डिनर के टिकट खरीदना चाहता है। न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी से स्पेशल बसें चलेंगी।



ये खबर भी पढ़िए...






23 जून 2023



अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकन प्रधानमंत्री मोदी के लिए विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में लंच की मेजबानी करेंगे। भारतीय-अमेरिकी समुदाय 23 जून को ही वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में मोदी के लिए डिनर देगा। इस दौरान भारतवंशी डॉक्टर, होटल मालिक, वकील कारोबारी सभी जुटेंगे।



बाइडेन प्रशासन ने कहा- इस सदी में भारत से बेहतर साझेदार नहीं



अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का मानना है कि भारत वैश्विक राजनीति के सभी पहलुओं में अहम भूमिका निभाता और इससे बेहतर कोई साझीदार नहीं हो सकता है। बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजकीय दौरे पर बुलाने के पीछे की वजहों को जानने का मौका देती है। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक सात बार अमेरिका जा चुके मोदी को पहली बार वाइट हाउस ने राजकीय यात्रा पर बुलाया है। यह सम्मान अमेरिका के करीबी मित्र देशों को ही मिलता है।

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi मोदी फर्स्ट आधिकारिक स्टेट विजिट मोदी को 21 तोपों से सलामी मोदी अमेरिकी यात्रा Modi First Official State Visit 21 Gun Salute to Modi Modi US visit
Advertisment