NEW DELHI. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई हिन्दू मंदिरों पर होने वाले बर्बर हमले का मुद्दा ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के सामने उठाया है। PM मोदी ने ऑस्ट्रेलियन समकक्ष से कहा- हिन्दू मंदिरों के खिलाफ हो रहे हमले नाकाबिल-ए-बर्दाश्त हैं। उन्होंने मंदिरों पर हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन
24 मई को ऑस्ट्रेलिया में दोनों ही देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय बैठक के बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें पीएम मोदी ने कहा, कि उन्होंने पहले भी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मंदिरों पर हो रहे बर्बर हमलों को लेकर बात की थी और उन्होंने फिर से इस मुद्दे को प्रधानमंत्री अल्बनीज के सामने उठाया है। उन्होंने कहा- हम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैत्रीपूर्ण और गर्म संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी तत्व को स्वीकार नहीं करेंगे। पीएम अल्बनीज ने मुझे एक बार फिर आश्वासन दिया है, कि वह भविष्य में भी ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया लोगों की आस्था का करता है सम्मान
ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री ने कहा- मैंने उन्हें (प्रधानमंत्री मोदी) आश्वासन दिया है, कि ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा देश है, जो लोगों की आस्था का सम्मान करता है। कि हम धार्मिक मंदिरों पर इस तरह के चरम कार्यों और हमलों को बर्दाश्त नहीं करते हैं, चाहे वे हिंदू मंदिर हों, सिनेगॉग हों या चर्च हों। ऑस्ट्रेलिया में इसका कोई स्थान नहीं है। एंथनी अल्बनीज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, कि हम अपने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के जरिए ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे, कि ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार के खिलाफ पूरी ताकत के साथ कानूनी कार्रवाई हो। हम एक सहिष्णु, बहुसांस्कृतिक राष्ट्र हैं, और ऐसे तत्वों के लिए ऑस्ट्रेलिया में कोई जगह नहीं है।
धार्मिक इमारत पर हमले को हल्के में नहीं लेगी
मार्च में जब, ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने भारत का दौरा किया था, तो उन्होंने जोर देकर कहा था, कि उनकी सरकार किसी भी धार्मिक इमारत पर हमले को हल्के में नहीं लेगी। इसके बाद मोदी ने पीएम अल्बनीज के साथ समझौतों के आदान-प्रदान में बोलते हुए कहा- हिन्दू मंदिरों पर किए जा रहे बर्बर हमले के बाद प्रधानमंत्री अल्बनीज ने आश्वासन दिया है, कि प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा की जाएगी। इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में दो जगहों पर हिन्दू मंदिरों पर हमले किए गये। कैरम डाउन्स में श्रीशिव विष्णु मंदिर को हिंदू विरोधी भित्तिचित्रों के साथ चित्रित किया गया था। वहीं, मिल पार्क में एक अन्य मंदिर को भारत विरोधी और हिंदू विरोधी भित्तिचित्रों से विरूपित किया गया था।
मोदी ने ऑस्ट्रेलिया पीएम को किया आमंत्रित
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रिकेट डिप्लोमेसी के जरिए दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। पीएम मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथोनी अल्बनीज को क्रिकेट विश्व कप और दिवाली समारोह को देखने के लिए भारत आने का न्योता दिया। इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा। वहीं, दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा।
कॉन्फ्रेंस में मोदी ने कहा ये
पीएम मोदी ने कहा- क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए मैं एंथनी अल्बनीज और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस को भारत आने के लिए आमंत्रित करता हूं। उस समय आपको क्रिकेट के साथ-साथ दिवाली की चमक और धूमधाम भी देखने को मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा- पिछले एक साल में यह हमारी छठी मुलाकात है। यह हमारे व्यापक संबंधों की गहराई और हमारे संबंधों की परिपक्वता को दर्शाता है। क्रिकेट की भाषा में कहें तो हमारे संबंध टी20 मोड में आ गए हैं।