/sootr/media/post_banners/23e569f62a3542c6a23132e558bfdf67defe0223496aa93c12c76c517f55f59e.jpeg)
Gandhinagar. पिछले दिनों सुर्खियों में आए महाठग किरण पटेल पर अब प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले उसके खिलाफ करीब 12 जगहों पर तलाशी ली गई थी। बीते महीनों सोशल मीडिया पर किरण पटेल का वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वह कश्मीर में घूमता नजर आ रहा था। उसकी सुरक्षा में सेना के जवान मुस्तैद थे। दरअसल यह खुदको प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताकर प्रशासन को गुमराह कर रहा था, और अपनी खिदमत करा रहा था।
ईडी से मिली जानकारी के मुताबिक 19 मई को किरण पटेल के खिलाफ कई जगहों पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेजों की जब्ती बनाई गई थी। इस दौरान काफी आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। अन्य जगहों पर कार्रवाई अब भी जारी है। ईडी ने अहमदाबाद, गांधीनगर, मोरबी और मेहसाणा में 12 जगह तलाशी ली है।
- यह भी पढ़ें
ईडी ने एफआईआर में आपराधिक इरादे से खुदको पीएमओ में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी बताने। धोखाधड़ी और जालसाजी का सहारा लेकर कई लोगों को धोखा देने समेत एक योजना के तहत कई तरह के लाभ लेने का आरोप लगाते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का भी मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई जम्मू कश्मीर पुलिस की एक एफआईआर के बाद दर्ज किया गया है।
घोटालेबाज और बहरूपिया दिया करार
ईडी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि किरण पटेल आदतन घोटालेबाज और बहरूपिया है। किरण और उसके परिजनों पर गुजरात में पहले से कई मामले दर्ज हैं। किरण अपनी हावभाव और पर्सनालिटी का फायदा उठाकर भोले-भाले लोगों को खुदको सरकारी अधिकारी बताता और ठग लेता था।