RAJASTHAN. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्नातक मेडिकल दाखिला परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। नीट में दो स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 में से 720 नंबर हासिल किए है। दोनों के 99.999901 परसेंटाइल मार्क्स आए हैं। स्टूडेंट्स नीट की बेवसाइट neet.nta.nic.in में जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। वहीं नीट-यूजी में राजस्थान में एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया है। सफल हुए उम्मीदवारों में राजस्थान तीसरे नंबर पर है।
56.21 फीसदी विद्यार्थी पास
नीट में इस साल 56.21 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। सफल हुए उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से हैं। उसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान का नंबर है।
तीसरे नंबर पर राजस्थान
महाराष्ट्र- 1,31,008
राजस्थान- 1,00,316
तमिलनाडु- 78,693
केरल- 75,362
कर्नाटक- 75,248
टॉप 5 टॉपर
बोरा वरुण चक्रवर्ती - 720 नंबर
कौस्तव बाउरी-- 716 नंबर
प्रांजल अग्रवाल - 715 नंबर
ध्रुव आडवाणी - 715 नंबर
नीट की कटऑफ
- जनरल 50th कटऑफ परसेंटाइल 720-137 कटऑफ
जनरल-पीएच 45th कटऑफ परसेंटाइल 136-121 कटऑफ
एससी 40th कटऑफ परसेंटाइल 136-107 कटऑफ
एसटी 40th कटऑफ परसेंटाइल 136-107 कटऑफ
ओबीसी 40th कटऑफ परसेंटाइल 136-107 कटऑफ
इतने स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल
जानकारी के मुताबिक इस साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए हैं। नीट यूजी परीक्षा 7 मई, 2023 को देश भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
ये खबर भी पढ़िए...
केरल हाईकोर्ट की टिप्पणी: लिव-इन रिलेशनशिप को कानून नहीं मानता शादी, तलाक की मांग नहीं की जा सकती
एप्लिकेशन नंबर
पासवर्ड
सिक्योरिटी पिन
डेट ऑफ बर्थ
रोल नंबर
रिजल्ट चेक करने का प्रोसेस
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद नीट यूजी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
नीट यूजी 2023 का रिजल्ट सामने होगा।
नीट यूजी 2023 रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।