RAJASTHAN. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्नातक मेडिकल दाखिला परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। नीट में दो स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 में से 720 नंबर हासिल किए है। दोनों के 99.999901 परसेंटाइल मार्क्स आए हैं। स्टूडेंट्स नीट की बेवसाइट neet.nta.nic.in में जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। वहीं नीट-यूजी में राजस्थान में एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया है। सफल हुए उम्मीदवारों में राजस्थान तीसरे नंबर पर है।
56.21 फीसदी विद्यार्थी पास
नीट में इस साल 56.21 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। सफल हुए उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से हैं। उसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान का नंबर है।
तीसरे नंबर पर राजस्थान
- उत्तर प्रदेश- 1,39,961
टॉप 5 टॉपर
- प्रबंजन जे - 720 नंबर
नीट की कटऑफ
- जनरल 50th कटऑफ परसेंटाइल 720-137 कटऑफ
इतने स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल
जानकारी के मुताबिक इस साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए हैं। नीट यूजी परीक्षा 7 मई, 2023 को देश भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
ये खबर भी पढ़िए...
केरल हाईकोर्ट की टिप्पणी: लिव-इन रिलेशनशिप को कानून नहीं मानता शादी, तलाक की मांग नहीं की जा सकती
- ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी
रिजल्ट चेक करने का प्रोसेस
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।