BHOPAL. गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। देश के अलग-अलग राज्यों में बंपर भर्तियां निकली है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने 4500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें जूनियर क्लर्क, चपरासी और स्टेनोग्राफर (ग्रेड-3) जैसे पद शामिल है। महाराष्ट्र के अलग-अलग जिला कोर्ट में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए हाईकोर्ट की वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
बॉम्बे हाईकोर्ट में 4629 वैकेंसी
बॉम्बे हाईकोर्ट ने जूनियर क्लर्क, चपरासी और स्टेनोग्राफर (ग्रेड-3) पदों पर बम्पर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की संख्या कुल 4629 है। इस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 18 दिसंबर तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
जॉब डिटेल्स...
- स्टेनोग्राफर (ग्रेड -3)- 568 पद
- जूनियर क्लर्क- 2795 पद
- चपरासी/हमाल- 1266 पद
- कुल पदों की संख्या- 4629
पात्रता
स्टेनोग्राफर और जूनियर क्लर्क के लिए कैंडिडेट्स की किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। जबकि चपरासी/हमाल के लिए 7वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है।
ये उम्र चाहिए
इन पदों पर अप्लाई करने लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 38 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है।
इन पदों पर अप्लाई करने की फीस
- सामान्य श्रेणी - 1000 रुपए
- एससी/एसटी/ओबीसी/एसबीसी- 900 रुपए
चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन 7 स्टेप से होगा। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट, इंग्लिश शॉर्टहैंड टेस्ट, मराठी शॉर्टहैंड टेस्ट, इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट, मराठी टाइपिंग टेस्ट, क्लीनिंग एक्टिवनेस टेस्ट और इंटरव्यू शामिल है ।
इन पदों पर ऐसे करें अप्लाई....
- बॉम्बे हाईकोर्ट की वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाएं।
- भर्ती टैब पर क्लिक करें।
- संबंधित भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें।
- अब New Registration पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- मांगी हुई जानकारी भरकर, फीस जमा करें।
रेलवे में भी निकली बंपर भर्तियां
रेलवे में 3093 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। भारतीय रेलवे ने आईटीआई पास युवाओं के लिए अपरेंटिस के अलग-अलग पदों पर भर्तियों निकाली है। उम्मीदवार 1 जनवरी 2024 तक rrcnr.org पर जाकर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
फीस
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 100 रुपए
- एससी, एसटी, महिला उम्मीदवार- फ्री
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी।
अप्लाई करने का प्रोसेस
- वेबसाइट rrcnr.org पर जाएं।
- भर्ती सेक्शन पर जाकर क्लिक करें।
- RRC NR Apprentice Recruitment 2023 पर जाएं।
- मांगी हुई जानकारी और जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस भरकर फॉर्म को सब्मिट कर दें।