दुनिया का सबसे महंगा बिस्किट, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, जानें क्या है राज

कई साल पहले एक बिस्किट नीलाम हुआ था। जिसकी कीमत लगी थी 15 हजार पाउंड यानी आज के हिसाब से 15 लाख रुपए। आइए आपको बताते हैं कि ये बिस्किट इतना महंगा क्यों है?

author-image
Dolly patil
New Update
rwtrer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अगर आप बाजार में बिस्किट खरीदने जाएं तो आपको 5-10 रुपए में बढ़िया बिस्किट का पैकेट मिल जाएगा। जिसमें कम से कम 8-10 पीस बिस्किट तो होंगे ही। पर दुनिया में एक बिस्किट का ऐसा पीस है, जो सिर्फ 1 है, मगर उसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि उतने में आप कार भी खरीद सकते हैं।

wtt bt

 ये दुनिया का सबसे महंगा बिस्किट ( Worlds Most Expensive Biscuit ) है। पर सवाल ये उठता है कि ये इतना महंगा क्यों है?

महंगा क्यों है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई साल पहले एक बिस्किट नीलाम हुआ था। जिसकी कीमत लगी थी 15 हजार पाउंड यानी आज के हिसाब से 15 लाख रुपए

जानकारी के मुताबिक ये बिस्किट इतना महंगा इसलिए है क्योंकि ये इकलौता ऐसा बिस्किट है, जो टाइटैनिक पर था और सुरक्षित पाया गया था

s ggwerre

स्पिलर्स एंड बेकर्स ( Spillers and Bakers Pilot Cracker Biscuit ) का पायलट क्रैकर बिस्किट टाइटैनिक की एक लाइफ बोट में रखे सर्वाइवल किट में मिला थाइस वजह से इसे दुनिया का सबसे कीमती बिस्किट ( Titanic Biscuit Auction ) भी माना जाता है। 

किस ने खरीदा ये बिस्किट

जानकारी के मुताबिक इसे ग्रीस के एक कलेक्टर ने खरीदा थाइस बिस्किट को सूविनियर के तौर पर आरएमएस कारपेथिया में मौजूद कपल जेम्स और मेबल फेनविक ने सहेजकर रखा था

दरअसल आरएमएस कारपेथिया शिप को टाइटैनिक में बचे लोगों को बचाने के लिए बुलाया गया थातब कपल ने बिस्किट उठा लिया था और फिर उसे कोडैक फिल्म के लिफाफे में रख लिया था। 

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

dolly patil

World’s Most Expensive Biscuit Titanic Biscuit Auction pillers and Bakers Pilot Cracker Biscuit
Advertisment<>